बिहार में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में कई स्थानों पर बारिश के बाद मौसम विभाग की ओर से अब कई अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 292 मिलीमीटर बारिश सुपौल जिले के बसुआ में दर्ज की गई है. जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदौन गांव में गोदहा नदी पर बना पुल बारिश के बाद ध्वस्त हो गया. पुल के टूटने से जंगली क्षेत्र के आधा दर्जन गांव का संपर्क बाधित हो गया है. जबकि खगड़िया, सहरसा, कटिहार, किशनगंज में भी कई स्थानों पर 230 मिलीमीटर से लेकर 101 वर्षा दर्ज की गई है.
अगले 24 घंटे को लेकर मौसम विभाग की ओर से उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है. निरंतर बारिश होने के कारण किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर के कई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. बताते चले कि जमुई जिले में बारिश के चलते गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर गोहदा नदी पर पुल धंस जाने से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. यह सड़क मार्ग प्रसिद्ध जैन मंदिर को जमुई से जोड़ता है. बताते चलें कि बारिश के कारण बिहार के जमुई जिले में दो दिनों में दो पुल ध्वस्त हो गया. बरदौन गांव में गोदहा नदी पर बना पुल बारिश के बाद ध्वस्त हुआ तो वहीं कल जमुई जिला के सोनो प्रखंड मुख्यालय से चूरहेत जाने वाले रास्ते में नदी पर बना पुल बारिश के कारण ध्वस्त हो गया था.
मधेपुरा के सिद्धेश्वर, सुपौल में 217, कटिहार के बराई में 212, सहरसा के सोनबरसा में 192, अररिया के रानीगंज में 183, सुपौल के निर्मली में 166, किशनगंज में 165, पूर्णिया के अमौर में 164, अररिया में 161, जोरहट में 155 औ सिकटी में 146 मिलीमीटर बारिश हुई.