Loading election data...

Bihar Weather: हथिया नक्षत्र का कब से दिखेगा असर, मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी कर IMD ने दी ये जानकारी

30 सितंबर से फिर मौसम बदलेगा और प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने 30 से 2 अक्टूबर तक राज्य 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

By RajeshKumar Ojha | September 29, 2023 7:18 AM
an image

बिहार के मानसून को लेकर मौसम विभाग की ओर से नया अपडेट जारी कर दिया गया है. ताजा अपडेट के अनुसार बिहरा में पिछले कुछ दिनों से उमस से परेशान लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. किसानों के लिए भी यह अच्छी खबर है. दरअसल, मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में राज्य के दक्षिणी भागों और उत्तर-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की संभावना व्यक्त किया है. मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना ने अगले 24 घंटों के दौरान औरंगाबाद, पटना, नवादा, भागलपुर और खगड़िया जिले में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना जताई है. बताते चलें कि बिहार में मानसून की सक्रियता में कमी के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.


Also Read: Bihar Weather update: हथिया नक्षत्र में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार 29 सितंबर को मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन 30 सितंबर से फिर मौसम बदलेगा और प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने 30 से 2 अक्टूबर तक राज्य 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश को लेकर यह अलर्ट जारी किया गया है. ये जिलें हैं बक्सर, कैमूर, रोहतास, आरा, अरवल, औरंगाबाद, पटना जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, खगड़ियां, भागलपुर और बांका शामिल है. 2 और 3 अक्टूबर को बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है वे हैं सीवान, सारण, आरा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, गया, जमुई और बांका शामिल है. इसके अलावा अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार और सुपौल में भी अच्छी बारिश होगी. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Exit mobile version