Bihar Weather Forecast: ठंड को लेकर मौसम विभाग ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट, कोहरे के साथ बढ़ेगी कंपकंपी
उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कुहासा छा सकता है.
मौसम में आये बदलाव के साथ ही अब लोगों को ठंड सताने लगी है. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया,जो सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है.पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से ठंड बढ़ने लगी है. 11 दिसंबर को भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था, जो सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस था. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. मंगलवार का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया,जो सामान्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 13 से 17 दिसंबर 2023 तक के लिये माैसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कुहासा छा सकता है. दिन में माैसम रहने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 5 से 6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 85 से 90 प्रतिशत तथा दाेपहर में 55 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है.