Loading election data...

पटना आने के लिए अब इस जगह भी देना होगा टोल, शुरू हुआ NH 922 पर बना टोल प्लाजा

बक्सर-आरा से पटना जाने-आने वाले वाहनों को टोल देकर ही इस नेशनल हाइवे से गुजरना पड़ेगा. इसे लेकर टोल प्लाजा पर अलग-अलग निजी और व्यवसायिक वाहनों की फीस भी निर्धारित कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 12:24 AM

बिहार के एनएच-922 यानी की पटना-बक्सर फोरलेन पर कुल्हड़िया के पास बना नया टोल प्लाजा शुरू हो गया है. गुरुवार को इसका विधिवत उद्घाटन कंपनी के चतुर्थवर्गीय कर्मी ने फीता काट कर और पूजा-अर्चना कर किया. अब बक्सर-आरा से पटना जाने-आने वाले वाहनों को टोल देकर ही इस नेशनल हाइवे से गुजरना पड़ेगा. इसे लेकर टोल प्लाजा पर अलग-अलग निजी और व्यावसायिक वाहनों की फीस भी निर्धारित कर दी गयी है.

100 से 645 रुपये तक लगेगा टोल

टोल प्लाजा से गुजरने वाली अलग-अलग गाड़ियों से अलग-अलग टोल वसूला जायेगा. कार, जीप, वैन और अन्य हल्के वाहनों से 100 रुपये लिये जायेंगे. तो वहीं, मिनी बस और हल्के तथा छोटे कॉमर्शियल वाहनों से 160 रुपये, दो एक्सेल वाले बस और ट्रक से 340 रुपये, तीन एक्सेल वाले व्यावसायिक वाहनों से 370 रुपये और चार से छह एक्सेल वाले बड़े और भारी वाहनों से 530 रुपये की दर से शुल्क लिया जायेगा.

20 किलोमीटर के दायरे के वाहनों के लिए बनेगा 330 रुपये का मासिक पास

इसके अलावे टोल प्लाजा पर सात और उससे अधिक एक्सेल वाले भारी और ओवरसाइज वाहनों से 645 रुपये टोल वसूला जायेगा. टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे के वाहनों के लिए 330 रुपये का मासिक पास बनेगा, जो महीने की आखिरी तारीख तक मान्य होगा. इसके लिए वाहन मालिकों को गाड़ी की आरसी और पहचान पत्र देना होगा.

Also Read: बिहार में अब टोल प्लाजा से गुजरना होगा महंगा, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें, जानिए कितना चुकाना होगा टैक्स

Next Article

Exit mobile version