24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अब टोल प्लाजा से गुजरना होगा महंगा, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें, जानिए कितना चुकाना होगा टैक्स

पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर एक अप्रैल से टैक्स के मद में कार, जीप, वैन और अन्य छोटे वाहन से 125 रुपये की जगह 130 रुपये प्रति वाहन वसूले जायेंगे. महाप्रबंधक के अनुसार हल्के व्यावसायिक वाहन और मिनी बस वालों को अब 190 रुपये की जगह 200 रुपये देने होंगे

पटना. टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहन मालिकों को एक अप्रैल से ज्यादा टैक्स चुकाना होगा. बताया जाता है कि टोल टैक्स में चार प्रतिशत से लेकर 5.22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गयी है. दीदारगंज टोल प्लाजा के महाप्रबंधक बीएन चौधरी के मुताबिक एक अप्रैल से पूरे देश में टोल टैक्स बढ़ जायेगा. हालांकि, सड़क के हिसाब से टैक्स की दरें अलग-अलग होंगी.

अब देने होंगे इतने रुपये

पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर एक अप्रैल से टैक्स के मद में कार, जीप, वैन और अन्य छोटे वाहन से 125 रुपये की जगह 130 रुपये प्रति वाहन वसूले जायेंगे. महाप्रबंधक के अनुसार हल्के व्यावसायिक वाहन और मिनी बस वालों को अब 190 रुपये की जगह 200 रुपये, बस और ट्रक (छह चक्का वाले वाहन) वालों को 380 की जगह 400 रुपये टैक्स टैक्स देने होंगे. इससे अधिक चक्का वाले वाहनों को 575 रुपये की जगह अब 605 रुपये टैक्स लिया जायेगा.

नया टैरिफ आ गया है

महाप्रबंधक ने बताया कि टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन मालिकों से मासिक टोल टैक्स 315 रुपये की जगह अब 330 रुपये लिये जायेंगे. टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने बताया कि नया टैरिफ आ गया है. नये टैरिफ पर वसूली के लिए कर्मियों को बता दिया गया है. अधिकारियों की मानें तो फोर लेन से प्रतिदिन 30 से 35 हजार से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है.

Also Read: जयनगर-दरभंगा NH का निर्माण इसी साल होगा शुरू, केंद्र से मिली 992 करोड़ की मंजूरी, सालों से अटका था प्रोजेक्ट

किस वाहन पर कितना लगेगा टैक्स

  • कार, जीप, वैन और अन्य छोटे वाहन – 125 की जगह अब लगेंगे 130 रुपये

  • हल्के व्यावसायिक वाहन और मिनी बस – 190 की जगह अब लगेंगे 200 रुपये

  • छह चक्का वाले वाहन – 380 की जगह अब लगेंगे 400 रुपये

  • छह से ज्यादा चक्का वाले वाहन – 575 की जगह अब लगेंगे 605 रुपये

  • स्थानीय लोगों के लिए मासिक पास – 315 की जगह अब लगेंगे 330 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें