सीवान: 20 किलोमीटर की एनएच यात्रा के लिए 80 रुपये का टोल टैक्स, NH का एक लेन पूरी तरह डैमेज
सीवान से थावे जाने के क्रम में छोटपुर से थावे की दूरी महज 20 किलोमीटर है. सड़क का एक किनारा पूरी तरह डैमेज है, दरारें दिख रही हैं, जगह-जगह घंसान है. टोल वसूलने वाली कंपनी ने जहां-तहां चिप्पी डालकर किसी तरह मरम्मत की है, इससे सड़क पर हिचकोले लगते हैं.
सीवान. सीवान से थावे देवी दर्शन के लिए जाते समय आप चारपहिया से नहीं जाएं, क्योंकि आपको 20 किलोमीटर की यात्रा के लिए 80 रुपये टोल टैक्स देना पड़ेगा. अब लोगों के लिए देवी दर्शन पर भी टोल टैक्स और म्यूनिस्पल टैक्स भारी पड़ने लगा है. मंदिर परिसर के किसी भी कोने में गाड़ी लगाने पर 60 रुपये की उगाही म्यूनिस्पल टैक्स के नाम पर अलग से की जा रही है.
एक लेन पूरी तरह डैमेज
सीवान से थावे जाने के क्रम में छोटपुर से थावे की दूरी महज 20 किलोमीटर है. सड़क का एक किनारा पूरी तरह डैमेज है, दरारें दिख रही हैं, जगह-जगह घंसान है. टोल वसूलने वाली कंपनी ने जहां-तहां चिप्पी डालकर किसी तरह मरम्मत की है, इससे सड़क पर हिचकोले लगते हैं. चिप्पी और मुख्य सड़क के बीच 10 इंच की मोटाई का अंतर है, ऐसे में हल्के चारपहिया वाहनों को बार-बार ब्रेक लेकर चलना पड़ता है. दरार पड़ी एनएच की चिप्पियों पर हिचकोले खाने के लिए आपको 20 किलोमीटर के लिए 80 रुपये चुकाने हैं. यानी हर किलोमीटर चार रुपये.
सीवान से थावे जाने के लिए देने पड़ रहे 80 रुपये टोल टैक्स
नियमानुसार बिल्ट रोड व ऑपरेट स्कीम के तहत बनी सड़कों पर कहीं भी ब्रेक नहीं लगना चाहिए. सड़क टूटी फूटी नहीं होनी चाहिए, कहीं दरार नहीं होनी चाहिए, रात के समय हर जगह स्ट्रीट लाइट जलनी चाहिए. हर एक किलोमीटर पर एनएच एंबुलेंस दिखना चाहिए, पेट्रोलिंग निरंतर होनी चाहिए आदि शर्तें हैं. दुर्भाग्य है कि सीवान से थावे के बीच इसमें से कोई सुविधा नहीं दिखती, लेकिन टोल पूरे 80 रुपये भरने पड़ते हैं.
Also Read: बिहार मैट्रिक-इंटर वार्षिक परीक्षा में रैंडम होगी वीक्षकों की नियुक्ति, 13 लाख से अधिक छात्र देंगे एग्जाम
चिप्पी डालकर की है ऊंची-नीची मरम्मत
सड़क जब से बनी है टूटती रहती है और उस पर केवल चिप्पियां डाली जाती हैं, पुनर्निर्माण नहीं किया जाता. इससे छोटी गाड़ियों के लिए दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. हरेक चिप्पी की मोटाई समतल सतह से दस इंच मोटी होने के कारण बाइक व कार सवारों को विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है, बार-बार ब्रेक लेने पड़ते हैं. अब तीर्थ यात्रा में टोल टैक्स की भी भागीदारी बढ़ती जा रही है.