Bihar News : कोलार का टमाटर बढ़ायेगा बिहार में व्यंजन का स्वाद, कीमत में भी होगी भारी गिरावट !
Tomato price hike in bihar : कर्नाटक कोलार का टमाटर व्यंजन का स्वाद बढ़ायेगा. यहां के लोग कोलार के उत्पादित टमाटर का स्वाद चखेंगे. तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ लिमिटेड ने आमजन की थाली में टमाटर परोसने की योजना बनायी है.
Bihar News : कर्नाटक कोलार का टमाटर व्यंजन का स्वाद बढ़ायेगा. यहां के लोग कोलार के उत्पादित टमाटर का स्वाद चखेंगे. तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ लिमिटेड ने आमजन की थाली में टमाटर परोसने की योजना बनायी है. इससे बाजार में टमाटर के आसमान छूते दाम पर लगाम लगेगा. वहीं, बाजार भाव नियंत्रित होने से आमलोग भी टमाटर का स्वाद ले सकेंगे. इसको लेकर वेजफेड ने कार्य शुरू कर दिया है.
वेजफेड ने कोलार से टमाटर की मार्केटिंग कर बाजार भाव को नियंत्रित करने की योजना बनाई है. बताया जाता है कि कोलार में टमाटर का दाम स्थानीय बाजार भाव की तुलना में काफी कम है. वहीं, कोलार में टमाटर के बढ़ते उत्पादन के कारण लगातार कीमत गिर रही है. ऐसे में टमाटर का उत्पादन कोलार के किसानों के लिए घाटे का सौदा बन गया है. वेजफेड कोलार से टमाटर की बड़े पैमाने पर क्रय करेगा.
इससे कोलार के टमाटर उत्पादक किसान भी लाभांवित होंगे. वहीं, स्थानीय बाजार में टमाटर के भाव नियंत्रण से लोगों को कम दर पर टमाटर उपलब्ध होगा. वेजफेड ने कोलार के मंडियों के साथ टाइअप करते हुए टमाटर की मार्केटिंग को ले सभी स्तर पर खाका तैयार कर लिया है.
रेल मार्ग से 36 घंटे में पहुंचेगी खेप– कर्नाटक के बैंग्लोर स्थित कोलार से टमाटर की खेप पटना पहुंचेगी. फिर वहां से माल वाहनों से टमाटर को सूबे के विभिन्न बाजारों तक पहुंचाया जायेगा. इसको लेकर वेजफेड ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. वेजफेड ने रेलवे रैक की बुकिंग को लेकर रेल प्रशासन को पत्र लिखा है. जिसमें प्रत्येक सप्ताह दो खेप टमाटर व अन्य सब्जी के ठुलाई की बात कही है. वहीं, किसान उत्पादन को एक-दूसरे जगह तक पहुंचाने में आनेवाले खर्च पर सरकारी प्रावधान के अनुसार मिलने वाले किराया में सब्सिडी का लाभ देने का मांग किया है. ताकि किसानों के उत्पादन को दूसरे प्रदेश में बाजारों तक पहुंचा किसानों की आमदनी बढ़ायी जा सके.
कहते है अधिकारी
किसानों के सब्जी उत्पाद को बड़ा बाजार उपलब्ध कराने की कार्य योजना पर वेजफेड प्लानिंग के तहत काम शुरू कर दिया है. बेंगलुरु के कोलार से टमाटर की खेप मंगाने की तैयारी है. इसको लेकर रेलवे को रैक बुक करने को लेकर पत्र दिये गये है.
अमित कुमार शुक्ला, चेयरमैन, तिरहुत वेजफेड लिमिटेडरेल मार्ग से 36 घंटे में पहुंचेगी खेप
Posted By : Avinish Kumar Mishra