23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई की मार! टमाटर 100 के पास तो लहसुन पहुंचा 150 रुपये प्रति किलो पर, जीरा भी 100 रुपये तक हुआ महंगा

पटना जकी मंडियों में इस वक्त टमाटर की सप्लाइ बेंगलुरु से हो रही है, जहां पैदावार खराब होने के कारण पिछले दो सप्ताह से टमाटर के भाव में तेजी बनी हुई है. लोकल टमाटर का आवक बहुत कम है. सिर्फ टमाटर ही नहीं अन्य सब्जियों के साथ किराना सामानों के दाम भी बढ़ोतरी हुई है.

पटना. माॅनसून में देरी और कमजोर बारिश के चलते इस बार सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. अब टमाटर की कीमत 80-100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. दो सप्ताह पहले टमाटर 40 रुपये बिक रहा था. लहसुन ने भी 80-100 रुपये से बढ़कर 150 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है. लाल आलू 18 रुपये से बढ़कर 20 रुपये प्रति किलो हो गया है, जबकि सफेद आलू 16 रुपये से बढ़कर 18 रुपये हो गया है. गाजर 100 रुपये के भाव में बिक रहा है. शिमला मिर्च भी 80-100 रुपये के पार पहुंच गया है. सब्जियों की कीमत में पांच से 10 रुपये प्रति किलो तक वृद्धि हो गयी है.

क्यों बढ़ रहे टमाटर के दाम 

सब्जी विक्रेताओं की मानें, तो पटना की सब्जी मंडियों में सब्जियों की आवक कम होने से सब्जियों की कीमत में इजाफा हुआ है. कारोबारियों ने बताया कि इस वक्त टमाटर की सप्लाइ बेंगलुरु से हो रही है, जहां पैदावार खराब होने के कारण पिछले दो सप्ताह से टमाटर के भाव में तेजी बनी हुई है. लोकल टमाटर का आवक बहुत कम है. परवल की कीमत 40 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है. इसकी तरह भिंडी बढ़कर 40 से 50 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. नेनुआ 30 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 40 रुपये पहुंच गया है. करैला भी और तीखा हो गया. करैला 40-50 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है.

रिफाइंड और सरसों तेल पांच रुपये व जीरा 100 रुपये तक हुआ महंगा

इधर, किराना आइटम की कीमतों में हर दिन कुछ-न-कुछ वृद्धि हो रही है. पिछले तीन-चार दिनों में रिफाइंड और सरसों तेल के दाम में पांच रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. चार दिन पहले सरसों तेल की कीमत 120 रुपये से 140 रुपये प्रति लीटर थी, जो बढ़कर 125 से 145 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. वहीं, रिफाइंड ऑयल की कीमत 110 से 140 रुपये प्रति लीटर से बढ़ कर 115 रुपये से 145 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. इसके अलावा जीरे की कीमत दो सप्ताह में 600 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 700 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी है. वहीं, सामान्य चावल के दाम में भी दो से चार रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

Also Read: बिहार में अब घर बनाने वालों की जेब होगी ढीली, महंगा हुआ बालू, सरिया और सीमेंट का भी जानें रेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें