Loading election data...

पटना में कल से सस्ते मिलेंगे टमाटर, जानिए लोगों को राहत देने के लिए क्या है सरकार का प्लान

पटना में शुक्रवार से टमाटर सस्ते दामों पर मिलेगा. केंद्र सरकार पटना सहित देश के कई हिस्सों में बाजार से 30 फीसदी कम दामों पर टमाटर बेचेगा. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को इस फैसले की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2023 1:18 AM

टमाटर की आसमान छूती कीमतों ने लोगों के किचन का बजट खराब कर दिया है. लेकिन, आम लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार शुक्रवार से पटना सहित देश के कई शहरों में रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री करने जा रहा है. यह उस दिन बाजार की कीमत से कम से कम 30 फीसदी कम होगा. कुछ शहरों में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम से भी अधिक हो गई है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा कम दामों पर टमाटर की बिक्री से आम लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.

इन शहरों में बेचे जाएंगे सस्ते टमाटर 

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि टमाटर की बिक्री राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) की तरफ से की जाएगी. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली एवं एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में टमाटर रियायती दरों पर बेचे जाएंगे. इसके अलावा पटना, वाराणसी, कानपुर और कोलकाता में भी रियायती टमाटर उपलब्ध होंगे.

इन राज्यों से टमाटर खरीदे जाएंगे 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नेफेड और एनसीसीएफ कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के प्रमुख उत्पादक केंद्रों से टमाटर खरीद कर उन बाजार स्थलों में बेचेगी जहां खुदरा कीमतें पिछले एक महीने में सबसे अधिक बढ़ी हैं. यह पहला मौका होगा जब केंद्र सरकार खुदरा बाजारों में टमाटर खरीदेगी और बेचेगी. इसके पहले प्याज के लिए भी ऐसा किया गया है.

Also Read: महंगाई की मार: बिहार में सब्जियों के बाद अब मसाले और दालों की कीमतों में लगी आग, जानें कितने बढ़े दाम
भारत के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में सबसे अधिक होता है टमाटर

टमाटर की कीमतों में आमतौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर की अवधि के दौरान तेजी आती हैं, जो आम तौर पर कम उत्पादन वाले महीने होते हैं. लेकिन इस बार मानसून के कारण आपूर्ति में व्यवधान आने के कारण दरों में और वृद्धि हुई है. बता दें कि देश में टमाटर का उत्पादन लगभग सभी राज्यों में अलग-अलग मात्रा में किया जाता है. सबसे अधिक उत्पादन भारत के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में होता है, जो अखिल भारतीय उत्पादन में 56-58 प्रतिशत का योगदान देता है.

Next Article

Exit mobile version