12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bettiah: चिकन में था ज्यादा नमक, पति ने की शिकायत तो पत्नी ने उतारा मौत के घाट 

Pashchimee Champaran: बेतिया जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के रहने वाले शमशेर आलम उर्फ लालू को उसकी पत्नी ने सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने खाने में नमक ज्यादा होने की शिकायत कर दी.

Bettiah: बिहार के पश्चिमी चंपारण से एक बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपनी पति को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने चिकन में नमक ज्यादा होने पर खाने की शिकायत कर दी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बेतिया जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के रहने वाले शमशेर आलम उर्फ लालू को उसकी पत्नी ने सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि खाने में नमक की मात्रा को लेकर झगड़ा हो गया था.

नमक को लेकर शुरु हुआ विवाद

बेतिया का रहने वाला शमशेर आलम गुजरात रहकर कमाता था. कुछ दिन पहले वह घर लौटा था. इस दौरान शुक्रवार को खाने में चिकन बना था लेकिन उसमें नमक की मात्रा ज्यादा थी. जिसकी शिकायत शमशेर आलम ने अपने परिवार में की. उसके बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया. इस दौरान गुस्साई पत्नी ने लोहे का रॉड उठाकर उस पर वार कर दिया जिससे मौत हो गई.

साली ने भी दिया अपनी बहन का साथ

शमशेर की हत्या का आरोप उसकी पत्नी शहनाज बेगम और नाबालिग साली पर लग रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की शाम उन लोगों ने शमशेर को देखा था. लेकिन शनिवार की सुबह घर के बाहर उसकी लाश मिली. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बथवरिया थाना अध्यक्ष कामेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अन्य तथ्य सामने आएंगे.

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

इस मामले में चौतरवा थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि खाना को लेकर परिवार में विवाद हुआ था. मारपीट में पति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छानबीन की जा रही है. आरोपी पत्नी और साली से पुलिस जानकारी ले रही है.

ये भी पढ़ें: Smart Meter के विरोध में उतरे लोग, बोले- सरकार पहले खूबी बताये नहीं तो…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें