Bihar News: लोन लिया पहली पत्नी के नाम पर, फिर कर ली दूसरी शादी, गया से सामने आया यह अनोखा मामला
गया में एक व्यक्ति ने पहली पत्नी के नाम पर 18 लाख रुपये का होम लोन ले लिया. इसके बाद दूसरी शादी कर ली. अब वह पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा है. पहली पत्नी ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की है.
बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. पति-पत्नी व सौतन के बीच अजीबोगरीब घटनाएं उजागर होती रहती हैं. गुरुवार को महिला थाने की पुलिस एक ऐसे ही मामले का खुलासा करने में जुट गयी, जिसमें पति ने पहली पत्नी के नाम पर मकान बनाने का झासा देकर बैंक से 18 लाख रुपये का लोन ले लिया और सभी रुपये अपनी पहली पत्नी के खाते से अपने खाते में ट्रांसफर करा कर पति ने दूसरी शादी कर ली. इस मामले को लेकर डेल्हा थाने के धनियाबगीचा-नारायणनगर मुहल्ले में रहनेवाले राजेंद्र पंडित की बेटी रेणु कुमारी के साथ हुआ है.
ससुरालवाले पर धमकी देने का आरोप
रेणु की शादी 2006 में बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव के रहनेवाले राजेंद्र प्रजापति के बेटे सुधीर कुमार के साथ हुई. पीड़ित के अनुसार, इस शादी में दहेज के रूप में दो लाख रुपये, सोने के जेवर व सारा फर्नीचर दिया. ससुराल में रेणु 2008 ठीक-ठाक से रही. उसके 13 वर्ष का एक बेटा भी है. लेकिन, इसके बाद ससुरालवाले उसे मारपीट करने लगे. आरोप है कि गाली-गलौज और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया. अब उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है.
18 लाख रुपये होम लोन लेने का मामला
महिला ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र पंडित ने धनियाबगीचा-नारायणनगर में उनके नाम से 680 वर्गफीट का एक जमीन खरीद कर फ्लैट बना दिया. उसी मकान में फिलहाल रह रही हूं. उनके पति ने उनके घर के कागजात को एचडीएफसी बैंक में गिरवी रख कर मकान में कामकाज करने के नाम पर 18 लाख रुपये लोन ले लिया. उनके पति ने सभी रुपये उनके खाते से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया और फिर मकान में कामकाज भी नहीं किया और बैंक का इएमआई भी नहीं जमा कर रहे हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बैंकवाले लोन के रुपये जमा करने को लेकर लगातार उनके घर पर आ रहे हैं. इधर, अपने पति के बारे में छानबीन किया, तो पता चला कि उनके पति फतेहपुर के गुरपा थाना क्षेत्र के खटांगी गांव की रहनेवाली एक युवती से शादी कर लिया है. उनकी पति की दूसरी पत्नी से छह महीने का एक बच्चा भी है. इधर, पीड़िता रेणु कुमारी के बयान पर महिला थानाध्यक्ष रविरंजन कुमारी ने सात लोगों पर नामजद केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.