21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ट्रेन में बम की गलत सूचना देने के लिए महिला सिपाही से लिया नंबर, फिर खुद को पटना SSP बताकर किया फोन

पटना-गया मेमू ट्रेन में बम होने की सूचना देने वाले युवक ने रेल थानेदार का नंबर जहानाबाद रेल थाना में प्रतिनियुक्त महिला सिपाही सब्या कुमारी से लिया और फिर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा बनकर काॅल कर दिया.

गया से पटना आ रही मेमु पैसेंजर ट्रेन में एसएसपी राजीव मिश्रा बन कर बम होने की सूचना देने वाले शातिर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शातिर विकास कुमार गया के टेकारी का रहने वाला है और पुलिस पदाधिकारी बन लोगों से ठगी करता है. रेल पुलिस ने छापेमारी के उसके घर से पुलिस की वर्दी और हॉलिस्टयर (हथियार रखने वाला) भी बरामद किया है. 19 अक्टूबर काे उसी ट्रेन में सवार विकास ने माेबाइल से जहानाबाद रेल थानेदार काे फाेन किया था.

महिला सिपाही से लिया था रेल थानेदार का नंबर

रेल थानेदार का नंबर विकास ने जहानाबाद रेल थाना में प्रतिनियुक्त महिला सिपाही सब्या कुमारी से लिया और फिर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा बनकर काॅल कर दिया. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि विकास एक ठग गिरोह चलाता है और इसके गैंग में कई लोग शामिल है.

सिपाही की वर्दी पहन चढ़ा था ट्रेन में, एक अन्य युवक से मांगा था मोबाइल

मिली जानकारी के अनुसार विकास सिपाही का वर्दी और हाेलिस्टर लेकर ट्रेन में चढ़ा था. जब उसके मोबाइल का नेटवर्क गड़बड़ हुआ तो उसने उसी ट्रेन में उसके पास बैठे जगबिंदु कुमार के माेबाइल से रेल थानेदार काे फाेन कर कहा कि जाे मैंने बम रहने की ट्रेन में सूचना दी उसका क्या हुआ. विकास आठवीं पास है. जगबिंदु से बस यह गलती हुई कि वह अपना मोबाइल विकास को दे दिया. उसे लगा कि विकास पुलिस में है. जगबिंदु की मुलाकात गया स्टेशन पर विकास से हुई थी. जगबिंदु 19 काे इसी ट्रेन से पटना आने के बाद सीतामढ़ी जाने वाला था जहां उसे एसएसबी की दाैड़ में शामिल हाेना था. जगबिंदु काे छाेड़ दिया गया है. जगबिंदु ने बताया कि गया स्टेशन पर विकास से मुलाकात हुई. वह पुलिस की वर्दी में था. बातचीत में मैंने कहा कि मुझे एसएसबी के दाैड़ में पटना हाेते सीतामढ़ी जाना है. विकास ने यह भी कहा कि 700 बीएमपी जवान काे ट्रेनिंग दे चुका हूं.

ठगी का गिरोह चलाता है विकास, कई लोगों को बना चुका है शिकार

रेल एसपी ने बताया कि वह काॅल कर झूठी अफवाह फैलाने वाला विकास ठगी का यह गिराेह चलाता है. इसके गिराेह में और भी शातिर हैं, जिनकी तलाश शुरू कर दी गयी है. रेल एसपी ने बताया कि 19 काे वह इस ट्रेन से पटना पहुंच गया. पटना पहुंचने के बाद भी उसने कइयाें काे काॅल कर ठगी करने की काेशिश कर रहा था. पटना एसएसपी का नाम लेकर विकास ने इस लिए फोन किया था कि क्यों कि पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा पर्व में गया के एसएसपी रह चुके हैं. उसने पटना के एसएसपी का नाम लेकर टेकारी के एसडीओ, बक्सर आरपीएफ प्रभारी से लेकर कई डाॅक्टर और काराेबारियाें से ठगी की है.

Also Read: औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, प्रार्थना सभा में शामिल होने जा रहे ऑटो और कंटेनर में टक्कर, दो की मौत, आठ घायल

विकास ने डेमो कर बताया कि कैसे एसएसपी का नाम लेता है…

गिरफ्तार शातिर विकास कुमार ने रेल पुलस के सामने उसी दिन घटना का डेमो कर के दिखाया. कैसे एसएसपी राजीव मिश्रा का नाम लेकर लोगों से ठगी करता है. उसने डेमाे देते हुआ कहा.. मैं एसएसपी राजीव मिश्रा बाेल रहा हूं. वह अधिकारियाें काे फाेन कर हड़काता था कि फ्लां केस में क्या हुआ. उस केस में गिरफ्तारी क्याें नहीं हुई. डाक्टराें और काराेबारियाें काे केस में फंसाने की धमकी देकर ठगी करता है.

Also Read: वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के साथ प्राकृतिक सुंदरता का लें आनंद, जानें कितना है टूर पैकेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें