दक्षिण-मध्यम बिहार में मूसलाधार बारिश, ठनका गिरने से पांच की मौत, अगले तीन दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

बिहार में अगले तीन दिन तक सामान्य से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है. खासतौर पर शुक्रवार को पूरे दक्षिण-मध्यम बिहार में अच्छी बारिश हुई. उत्तरी बिहार में दक्षिणी बिहार की तुलना में काफी कम बारिश दर्ज की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2021 7:14 AM

पटना. बिहार में अगले तीन दिन तक सामान्य से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है. खासतौर पर शुक्रवार को पूरे दक्षिण-मध्यम बिहार में अच्छी बारिश हुई. उत्तरी बिहार में दक्षिणी बिहार की तुलना में काफी कम बारिश दर्ज की गयी.

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार से सटे झारखंड में चक्रवाती सिस्टम प्रभावी बना हुआ है. इसी चक्रवाती सिस्टम के कारण बिहार में आगामी 72 घंटे के दौरान बारिश होती रहेगी.

इस सिस्टम के प्रभाव से दक्षिणी मध्य बिहार में असाधारण ठनका गिरने की आशंका है. आइएमडी पटना ने इससे लोगों को सचेत रहने की अपील की है. इधर शुक्रवार को वाल्मीकिनगर में 80 मिलीमीटर, चेनारी में 70 मिलीमीटर, वीरुपर में 60 मिलीमीटर, बघाहा, अधवारा, भीमनगर, और चांद में 40-40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

इस दौरान पटना में करीब 20 मिलीमीटर बारिश शुक्रवार की सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक दर्ज की गयी है. इधर पूरे बिहार में अब तक सामान्य से 136% अधिक 285 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.

बिहार में इस समयावधि तक सामान्य तौर पर 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती रही है. इस तरह बिहार में मॉनसून की सक्रियता में आयी कमी के बाद भी बारिश की मात्रा बेहतर है. बारिश की वजह से इस साल खरीफ में विशेष रूप से अधिकाधिक धान उत्पादन की संभावना है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इन मौसमी दशाओं का किसानों को फायदा उठाना चाहिए.

ठनके से राज्य में पांच की हुई मौत

ठनका गिरने से शुक्रवार को राज्य में पांच लोगों की मौत हो गयी. इनमें गोपालगंज, सारण, सीवान, गया और रोहतास में एक-एक की हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी पुष्टि की है. राज्य सरकार प्रावधानों के मुताबिक सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version