Madhepura में ट्रेन के आने से पहले टूटी पटरी,  गेटमैन की मुस्तैदी से टला बड़ा रेल हादसा

Madhepura: मधेपुरा में बुधवार की सुबह करीब दस बजे गेटमैन की मुस्तैदी से हाटे बाजार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई.

By Prashant Tiwari | December 11, 2024 8:45 PM

Madhepura: मधेपुरा में बुधवार की सुबह करीब दस बजे जानकीनगर और मुरलीगंज के बीच स्थित रेलवे ट्रैक पर अचानक पटरी टूटने की घटना घटी. इससे एक बड़ी रेल दुर्घटना होने का खतरा था. यह घटना उस समय हुई जब यात्री ट्रेनों की आवाजाही सामान्य थी. पटरी टूटने के बाद गेटमैन संख्या 62 ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना दी. गेटमैन से सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने तत्काल हाटे बाजार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रोक दिया, इससे बड़ा हादसा टल गया.

गेटमैन की मुस्तैदी से टला बड़ा रेल हादसा

सुबह 10 बजे से लेकर पौने 11 बजे तक रेलवे ट्रैक पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी. सूचना मिली कि जानकीनगर और मुरलीगंज के बीच पटरी टूटी हुई है. सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने रेल यातायात रोक दिया. गेटमैन की सूचना के बाद, रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया और लगभग एक घंटे में पटरी को ठीक कर लिया. रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अन्य जरूरी सुरक्षा उपायों को भी लागू किया. अगर समय रहते गेटमैन की पटरी पर नजर नहीं पड़ती तो ऐसे में ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने का खतरा था. 

पौने 11 बजे सामान्य हुआ ट्रेन का संचालन 

पटरी की मरम्मत के बाद, लगभग पौने 11 बजे ट्रेन संचालन पुनः सामान्य हुआ एवं यात्री अपनी-अपनी गंतव्य की ओर रवाना हो सके. इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा प्रणाली की अहमियत को और उजागर किया.  गेटमैन की तत्परता एवं रेलवे अधिकारियों की समझदारी से बड़ी दुर्घटना टल गयी, जिससे न केवल जानमाल का नुकसान बचा, बल्कि रेलवे प्रशासन की कार्यकुशलता भी सामने आयी. हालांकि इस दौरान रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्री फंसे हुए थे, लेकिन रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित तरीके से इंतजार करने के लिए कहा. किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनने दी गई. यात्री भी रेलवे कर्मचारियों के प्रयासों को देखकर संतुष्ट थे एवं उन्हें एहसास हुआ कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें: महाबोधि मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी तो झारखंड पहुंची बिहार पुलिस, दुबई में छिपा है आरोपी

Next Article

Exit mobile version