Loading election data...

बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड पर धंसी पटरी, वैशाली और आम्रपाली डायवर्ट

इस दौरान जनहित एक्सप्रेस को को समस्तीपुर जंक्शन होकर परिचालित किया गया, जबकि नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस को भी डाइवर्ट कर वाया रोसड़ा, नरहन, होकर परिचालित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2021 12:28 PM

समस्तीपुर. बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड पर डाउन लाइन पर पटरी की समस्या के कारण समस्तीपुर बरौनी मानसी होते हुए जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. इस दौरान जनहित एक्सप्रेस को को समस्तीपुर जंक्शन होकर परिचालित किया गया, जबकि नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस को भी डाइवर्ट कर वाया रोसड़ा, नरहन, होकर परिचालित किया गया.

आम्रपाली एक्सप्रेस को प्लेटफार्म संख्या तीन पर लेकर कटिहार की ओर रवाना किया गया. दोपहर में रवाना होने वाली वैशाली क्लोन एक्सप्रेस को भी डायवर्ट कर रोसड़ा-हसनपुर खगड़िया होते हुए सहरसा की ओर भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार बरौनी जाने वाली इस रूट की ट्रेनों के परिचालन को डायवर्ट किया गया है. हालांकि बरौनी से हावड़ा जाने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित रूट पर जा रही थी. जानकारी के अनुसार साहेबपुर कमाल और उमेश नगर के बीच डाउन लाइन पर समस्या आने के कारण सेवा बाधित हुई है.

गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण पटरी के नीचे की मिट्टी धंस जाने की सूचना मिल रही थी हालांकि इस बाबत मंडल से बाहर का क्षेत्र होने के कारण ट्रेनों को दूसरे रूट से ही रवाना किया जा रहा है .

इधर समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड पर ट्रेन सेवा सुचारू रूप से परिचालित हुई. सुबह से ही दरभंगा रूट की ओर जाने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित गंतव्य की ओर समस्तीपुर होते हुए रवाना हुई . करीब एक सप्ताह बाद पवन एक्सप्रेस देर शाम समस्तीपुर जंक्शन पहुंची.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version