18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में अश्लील गीत बजाने से मना करने पर ट्रैक्टर चालक ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

जिले में अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं. मारपीट से लेकर हत्या तक की वारदात आम हो चुकी है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिनटोलिया का है. यहां बीती रात एक युवक को बालू माफियाओं ने गोली मारकर घायल कर दिया गया.

छपरा. जिले में अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं. मारपीट से लेकर हत्या तक की वारदात आम हो चुकी है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिनटोलिया का है. यहां बीती रात एक युवक को बालू माफियाओं ने गोली मारकर घायल कर दिया गया. घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विनटोलिया गांव निवासी नंदकिशोर सिंह का पुत्र प्रभात सिंह उर्फ विवेक सिंह बताया जाता है. घायल युवक का इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

कमल सिंह पर हुई थी फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार बिनटोलिया में इन दिनों ट्रैक्टर से मिट्टी और बालू का धुलाई किया जा रहा है. इसी क्रम में ट्रैक्टर चालकों द्वारा अश्लील गीत भी बजाया जा रहा था. इसको लेकर स्थानीय निवासी कमल किशोर सिंह सहित कुछ अन्य लोगों ने उक्त ट्रैक्टर चालकों को मना किया था. इसको लेकर ट्रैक्टर चालक और मोहल्ला वासियों में विवाद हो गया. काफी समझाने बुझाने के बाद मामला को शांत कर लिया गया, लेकिन देर रात ट्रैक्टर चालक कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके घर पहुंचे और पुनः विवाद करने लगे. देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई. इसी बीच, युवक ने कमल किशोर सिंह पर गोली चला दी, लेकिन इस गोलीबारी में कमल किशोर सिंह बाल बाल बच गये और गोली प्रभात सिंह उर्फ विवेक सिंह को लग गई.

जांच कर रही पुलिस

सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आयी. वहां देर रात तक युवक का इलाज किया गया. विदित हो कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत मकान के निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय ट्रैक्टर चालकों के द्वारा मिट्टी और बालू की धुलाई खुलेआम पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे की जा रही है. इस घटना को लेकर कमल किशोर सिंह ने सुनील, मिथुन अनिल समेत कुछ अन्य लोगों को नामजद किया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें