Loading election data...

मोतिहारी में सड़क हादसा, स्कूल से लौट रहे भाई व बहन को ट्रैक्टर ने रौंदा, बहन की मौत

नाजिया खातून (7) जानपुल बाजार समिति मोहल्ला निवासी एकरामुल हक की पुत्री थी. जख्मी जाहिद (10) को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर व टेलर को पकड़ लिया. थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर विरोध जताया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2023 7:26 PM

मोतिहारी. शहर के बाजार समिति के पास सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की मौत हो गयी. उसका भाई घायल हो गया. घटना गुरुवार दोपहर ढाई बजे की बतायी जा रही है. नाजिया खातून (7) जानपुल बाजार समिति मोहल्ला निवासी एकरामुल हक की पुत्री थी. जख्मी जाहिद (10) को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर व टेलर को पकड़ लिया. थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर विरोध जताया.

परिजन छात्रा के शव को लेकर चले गये

सूचना मिलते ही नगर थाना के जमादार जितेंद्र प्रसाद सिंह ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. पुलिस ट्रैक्टर व टेलर को जब्त कर थाना लेकर आयी. इधर पीड़ित परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम के साथ कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. परिजन छात्रा के शव को लेकर चले गये.

दोनों बच्चे शहर के निजी स्कूल में पढ़ते थे

जानकारी के अनुसार बंजरिया थाने के सिसवनिया गांव के निवासी एकरामुल हक जानपुल बाजार समिति मोहल्ला में सपरिवार रहते हैं. उनके दोनों बच्चे शहर के निजी स्कूल में पढ़ते थे. दोनों भाई-बहन गुरुवार को स्कूल गये थे. छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे. बाजार समिति के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया. इससे नाजिया की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जाहिद घायल हो गया. नगर इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने 112 नम्बर पर फोन कर घटना की सूचना दी थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, ट्रैक्टर लगा हुआ था, लेकिन घटना स्थल के पास शव नहीं था. अबतक आवेदन भी नहीं मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version