नौबतपुर में यातायात नियम का उल्लंघन व दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट या ट्रिपल लोड फर्राटा भरने की ख्वाहिश रखते हैं तो सतर्क हो जाएं. आज यानी दो सितंबर से नौबतपुर में भी चालान काटने का सिस्टम लागू हो गया है. सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चारपहिया वाहन चालकों की भी खैर नहीं. अगर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की तो जुर्माने के रूप में मोटी राशि खर्च करनी पड़ सकती है.
जुर्माने की रकम नहीं देने पर वाहन जब्त हो जाएगा. नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि लहरिया कट और ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी. इससे यातायात नियम का उल्लंघन करनेवालों पर लगाम लगाया जा सकेगा.
वाहन पर काला शीशा लगाना- 500 रुपए.
हेलमेट नहीं पहनने पर- 1000 रुपए.
सीट बेल्ट न लगाने पर- 1000 रुपए.
गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात पर- 5000 रुपए.
खतरनाक ड्राइविंग पर- 5,000 रुपए.
इंश्योरेंस न होने पर- 2,000 रुपए.