सीएम की सुरक्षा में चूक के बाद पटना के वीवीआईपी इलाकों में बदला ट्रैफिक, इस रूट पर गाड़ियों का परिचालन बंद
सर्कुलर रोड पर आम गाड़ियों का परिचालन भी बंद कर दिया गया है. सात सर्कुलर राेड में सीएम नीतीश कुमार और 10 सर्कुलर राेड में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आवास है. इसी राेड में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा न्यायाधीश व अन्य वीवीआइपी के सरकारी आवास हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई चूक के बाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने सीएम आवास के आसपास की ट्रैफिक में कई बदलाव किये हैं. वीवीआइपी इलाके यानी एक अणे मार्ग, सर्कुलर रोड, देशरत्न मार्ग सहित आसपास के इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. इन इलाकों में पुलिस बैरिकेडिंग भी लगायी गयी है. इस इलाके में जिन्हें काम है, उन्हीं को जाने की इजाजत भी दी जा रही है.
सर्कुलर रोड पर आम गाड़ियों का परिचालन बंद
सर्कुलर रोड पर आम गाड़ियों का परिचालन भी बंद कर दिया गया है. सात सर्कुलर राेड में सीएम नीतीश कुमार और 10 सर्कुलर राेड में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आवास है. इसी राेड में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा न्यायाधीश व अन्य वीवीआइपी के सरकारी आवास हैं.
दो दिनों से होटल में ठहरे थे तीनों बदमाश
सूत्राें के अनुसार, पुलिस काे जांच मं यह पता चला है कि हिमांशु, सूरज और एक अन्य दाे दिनों से पाटलिपुत्र थाना इलाके में स्थित हाेटल पंचशील में ठहरे हुए थे. पुलिस इन तीनाें के आपराधिक रिकाॅर्ड काे खंगालने में जुटी है. कई थानाें काे तीनाें के बारे में जानकारी भेजी गयी है. पुलिस के आला अधिकारी इस मामले जांच कर रहे हैं.
Also Read: नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक के बाद अब बढ़ेगी सख्ती, जानिए कौन है सीएम के काफिले में घुसने वाला हिमांशु
गांधी मैदान से एसपी वर्मा रोड में नहीं चलेगा ऑटो व ई-रिक्शा
वहीं दूसरी और शहर में ऑटो और इ-रिक्शा के रूट में भी एक बड़ा बदलाव किया गया है. जानकारी के अनुसार गांधी मैदान से एसपी वर्मा होते हुए डाकबंगला रोड आने वाले रास्ते को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. अब ऑटो व इ-रिक्शा का एसपी वर्मा रोड नहीं बल्कि एग्जीविशन रोड रूट से परिचालन होगा. गुरुवार को गांधी मैदान ऑटो स्टैंड पर ऑटो और इ रिक्शा चालक के संघ ने संयुक्त बैठक कर ट्रैफिक रूट में हुए बदलाव का विरोध किया है. संघ के नेताओं ने कहा कि सभी वाहनों यहां तक कि बस का रूट एसपी वर्मा ही रखा गया है लेकिन ऑटो और इ रिक्शा को बेवजह परेशान कर रहे हैं. इस रूट प्लान से इससे वीणा सिनेमा रोड पर सभी पूर्व की दिशा से आने वाले वाहनों और गांधी मैदान के वाहनों से भीषण जाम लगना शुरू हो गया है.