पटना के कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक बनने वाले डबल डेकर फ्लाइओवर में बीएन कॉलेज हॉस्टल के बगल में पांच मीटर चौड़ी सड़क तैयार की जा रही है. बीएन कॉलेज के पास अशोक राजपथ में डबल डेकर निर्माण के लिए सड़क के बीच में काम होने पर उस रास्ते से ट्रैफिक डायवर्ट किया जायेगा. गांधी मैदान से आगे जाने वाले वाहनों को बीएन कॉलेज के हॉस्टल के बगल से कॉलेज के मुख्य गेट के पास निकाला जायेगा.
सड़क बनाने का काम बीएन कॉलेज के पास छोटी-छोटी दुकान के पिछले वाले हिस्से में हुआ है. इसका निर्माण बीएन कॉलेज हॉस्टल से जमीन लेकर की गयी है. पुल निर्माण निगम के सूत्रों ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए हॉस्टल की बाउंड्री के हिस्से को तोड़ा गया है. बाउंड्री तोड़ने के बाद पुल निर्माण निगम की ओर से उसे फिर से बना दिया गया है.
कारगिल चौक से आगे बीएन कॉलेज के समीप डबल डेकर शुरू होने से पहले रैंप का निर्माण होना है. रैंप के निर्माण के लिए मुख्य सड़क के दोनों साइड सर्विस लेन चौड़ी होगी. मुख्य सड़क में डबल डेकर निर्माण के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट करने की जरूरत होगी. इसलिए बीएन कॉलेज हॉस्टल के बगल में सड़क तैयार हो रही है.
बीएन कॉलेज के समीप सड़क निर्माण के लिए लगभग छह दशक पुरानी चार दर्जन दुकानें टूटेंगी. नगर निगम की ओर से लोगों को कारोबार के लिए दुकानें मुहैया करायी गयी थीं. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण के लिए वहां की जगह का उपयोग सर्विस लेन बनाने में होना है. इसलिए दुकानें हटायी जायेंगी. डबल डेकर के निर्माण के लिए पाइलिंग का काम बीएन कॉलेज के समीप हो रहा है. यह काम कुल्हड़िया कंप्लेक्स तक होना है. कारगिल चौक से पहले रैंप बनाने का काम होगा.
Also Read: पटना में बीएन कॉलेज के समीप टूटेंगी चार दर्जन दुकानें, डबल डेकर फ्लाइओवर के लिए रैंप का होगा निर्माण
डबल डेकर फ्लाइओवर निर्माण को लेकर खजांची रोड से साइंस कॉलेज तक पाइलिंग का काम पूरा हो गया है. साइंस कॉलेज के समीप स्टील फ्रेम चढ़ाने का काम शुरू हो गया है. खजांची रोड से साइंस कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाइओवर के पाइलिंग का काम पूरा होने के बाद सर्विस लेन को दुरुस्त करने का काम शुरू है.