21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू की भीम संसद को लेकर बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जान लें सही रूट

जदयू के भीम संसद कार्यक्रम को लेकर 26 नवंबर को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. कई रूट को डायवर्ट किया जाएगा तो कई रास्तों पर सिर्फ चुनिंदा वाहन जा सकेंगे. ऐसे में घर से निकालने से पहले शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए बदलाव को जन लें...

पटना के वेटनरी ग्राउंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के भीम संसद कार्यक्रम को लेकर 26 नवंबर को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. 25 नवंबर की रात से भीड़ खत्म होने तक कई रास्तों पर यातायात में बदलाव किए गए हैं. जिले में 25 नवंबर की रात 10 बजे से 26 नवंबर की रात 10 बजे तक ट्रकों के प्रवेश पर रोक रहेगी. साथ ही 25 नवंबर की रात 10 बजे से 26 नवंबर की रात 10 तक बाढ़, मोकामा की ओर से पटना आने वाले भारी वाहनों का परिचालन फतुहा ओवरब्रिज से पश्चिम से यूटर्न लेकर एनएच 30 हाेते हुए बिहटा-सरमेरा पथ से होगा. इसके अलावा बिहटा से पूरब आने वाले भारी वाहनों का परिचालन बिहटा से कन्हौली मोड़ से बिहटा-सरमेरा पथ होते हुए न्यू बाइपास में फतुहा ओवरब्रिज तक होगा. वहीं, उत्तर बिहार से आने वाले वाहन अधिकतम जेपी सेतु का प्रयोग कर सीधे अटल पथ पर आकर पार्क कर सकते हैं.

कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास से गुजरने वाले सामान्य वाहनों के वैकल्पिक मार्ग

  • चितकोहरा दक्षिण से पटेल गोलंबर की ओर आने वाले सामान्य वाहनों को गर्दनीबाग व अनिसाबाद गोलंबर की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. वहीं फुलवारीशरीफ जेल मोड़ से पटना एयरपोर्ट की ओर आने वाले सामान्य वाहनों को जगदेव पथ रोड व टमटम पड़ाव रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

  • पटेल गोलंबर से पटना एयरपोर्ट की ओर केवल फ्लाइट पकड़ने वाले लोगों के वाहनों के जाने की अनुमति होगी. उन्हें केवल एयर टिकट दिखाना होगा. डुमरा चौकी से भी पटना एयरपोर्ट टिकट दिखा कर जा सकते हैं.

  • जगदेव पथ रोड पर व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. यदि कोई व्यावसायिक वाहन फुलवारीशरीफ जेल मोड़ के पास आ जाता है, तो उसे वहीं से वापस जगदेव पथ रोड में डायवर्ट कर दिया जायेगा.

  • हार्डिंग रोड में व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. ये वाहन व्यावसायिक वाहन चितकोहरा दक्षिण से गर्दनीबाग मीठापुर होते हुए जीपीओ, करबिगहिया होकर गंतव्य की ओर जा सकते हैं.

  • अटल पथ में व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर राेक रहेगी. ये व्यावसायिक वाहन बोरिंग रोड होकर आवागमन कर सकते हैं. वहीं अरण्य भवन से बीएमपी होते हुए आशियाना मोड़ आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों की पार्किंग नहीं होगी.

पटना आने वाले वाहनों के लिए यह होगी व्यवस्था

  • उत्तर बिहार से जेपी सेतु का प्रयोग कर आने वाले वाहन सीधे अटल पथ पर आकर गाड़ी पार्क कर सकते हैं. वहीं गांधी सेतु होकर पटना में प्रवेश करने वाले वाहन न्यू बाइपास से मीठापुर पुरानी बस स्टैंड तक आयेंगे और मीठापुर पुरानी बस स्टैंड के सामने सड़क के किनारे गाड़ी पार्क करेंगे. इसके अलावा बड़े वाहन गर्दनीबाग मैदान और पटना हाइस्कूल ग्राउंड में पार्क होंगे.

  • दक्षिण बिहार की ओर से आने वाले बड़े वाहन न्यू बाइपास से मीठापुर पुराने बस स्टैंड तक आयेंगे और मीठापुर पुरानी बस स्टैंड के सामने सड़क किनारे पार्क होंगे. इसके अलावा बड़े वाहन गर्दनीबाग मैदान व पटना हाइस्कूल ग्राउंड में पार्क होंगे.

  • उत्तरी बिहार की ओर से आने वाले छोटे वाहन गांधी सेतु से होकर न्यू बाइपास से मीठापुर, करबिगहिया, जीपीओ फ्लाइओवर से आर ब्लॉक होते हुए मिलर हाइस्कूल गाउंड व सुल्तान पैलेस में पार्क होंगे.

  • दक्षिण बिहार की ओर से आने वाले छोटे वाहन न्यू बाइपास से मीठापुर, करबिगहिया, जीपीओ फ्लाइओवर से आर ब्लॉक होते हुए मिलर हाइस्कूल ग्राउंड व सुल्तान पैलेस में पार्क किये जायेंगे.

  • बिहटा व मनेर की ओर आने वाले वाहन खगौल लख से दीघा-एम्स पाटली पथ से गंगा पथ गोलंबर से अटल पथ होते हुए आर ब्लॉक छोर पर आकर दोनों फ्लैंक में कतारबद्ध तरीके से पार्क होंगे. कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले वीआइपी के वाहन परिवहन विभाग के कार्यालय परिसर, फुलवारीशरीफ जेल के पास पार्क किये जायेंगे.

Also Read: Explainer: भीम संसद का आयोजन क्यों कर रही है जदयू? क्या दलितों के मुद्दे पर गरमाएगी बिहार की सियासत..

वाहनों की पार्किंग के लिए यहां होगी व्यवस्था

  • मीठापुर, न्यू बाइपास मोड़ से पुराने बस स्टैंड तक सड़क के किनारे 200 वाहन के पार्किंग की व्यवस्था होगी

  • पटना हाइस्कूल ग्राउंड में 500 वाहन की पार्किंग होगी.

  • गर्दनीबाग मैदान में भी 200 वाहन पार्क किए जा सकेंगे

  • जिला परिवहन कार्यालय परिसर में केवल वीआइपी पासधारकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी

  • मिलर हाइस्कूल ग्राउंड में 300 छोटे वाहन पार्क किए जाएंगे

  • सुल्तान पैलेस में 100 छोटे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी

  • अटल पथ पर दोनों फ्लैंक में 300 वाहन पार्क होंगे

Also Read: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया, जानिए नीतीश सरकार की मांग के आधार..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें