PHOTOS: पटना में सड़क जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी, कारगिल चौक पर दो घंटे तक रेंगते रहे वाहन

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में अलग-अलग जगह पर लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ी. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. कारगिल चौक पर दो घंटे तक जाम रहा स्कूली बस के साथ ही एंबुलेंस भी फंस गए.

By Sakshi Shiva | August 11, 2023 3:41 PM
undefined
Photos: पटना में सड़क जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी, कारगिल चौक पर दो घंटे तक रेंगते रहे वाहन 8

बता दें कि कारगिल चौक पर हमेशा जाम की स्थिति हो रही है, जिसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लग जा रही है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को भी करीब एक बजे से जाम लगना शुरू हो गया और जब उसके बाद बच्चों की स्कूल की छुट्टी हुई, तो एक बार में ही कई स्कूल बसें, टेंपो सड़क पर आ गये.

Photos: पटना में सड़क जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी, कारगिल चौक पर दो घंटे तक रेंगते रहे वाहन 9

सारे वाहन कारगिल चौक पर आकर रुक गये. चौक की चारों तरफ के रास्तों में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. जाम को छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट गये. कारगिल चौक पर लगे जाम के कारण अशोक राजपथ, करगिल चौक से रामगुलाम चौक, करगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क तक वाहन की लंबी लाइन लगी रही.

Photos: पटना में सड़क जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी, कारगिल चौक पर दो घंटे तक रेंगते रहे वाहन 10

करीब तीन बजे जाम की स्थिति खत्म हुई और धीरे-धीरे सभी वाहनों को निकाला गया. जाम के कारण स्कूली बस और एंबुलेंस भी फंस गये और बच्चों को भी गर्मी होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. स्कूली बसों व टेंपो के सड़क पर आने के कारण जाम की स्थिति और भी खराब हो गयी थी.

Photos: पटना में सड़क जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी, कारगिल चौक पर दो घंटे तक रेंगते रहे वाहन 11

मालूम हो कि हाल में ही ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने सभी स्कूल संचालकों से बात की थी और छुट्टी के समय को पांच से दस मिनट तक बढ़ाने का आग्रह किया था.

Photos: पटना में सड़क जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी, कारगिल चौक पर दो घंटे तक रेंगते रहे वाहन 12

मसलन अगर किसी स्कूल की छुट्टी दो बजे होती है, तो वे दो बजकर दस मिनट के बाद तो अन्य स्कूल अपने परिसर से दो बजकर 15 या 20 मिनट के बाद ही जाने की इजाजत देंगे.

Photos: पटना में सड़क जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी, कारगिल चौक पर दो घंटे तक रेंगते रहे वाहन 13

लेकिन, ट्रैफिक एसपी के आग्रह का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा. साथ ही ट्रैफिक सिग्नल लाइट भी निष्प्रभावी हो गयी और मैनुअल तरीके से जाम को खत्म किया गया.

Photos: पटना में सड़क जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी, कारगिल चौक पर दो घंटे तक रेंगते रहे वाहन 14

साई मंदिर के पास भी जाम की स्थिति बनी और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version