बिहार के 28 जिलों में ट्रैफिक थाने खोलने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को 4215 नये पद सृजित करने का प्रस्ताव भेजा है. वर्तमान में पटना सहित 12 जिलों में 15 ट्रैफिक थाने कार्यरत हैं. 28 नये ट्रैफिक थाने खुलने से सभी 40 पुलिस जिलों में ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर डेडिकेटेड पुलिस फोर्स की व्यवस्था पूरी हो जायेगी. बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने बताया कि 28 में से 22 बड़ेजिलों में 165- 165 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का स्ट्रेंथ तैयार किया जायेगा. वहीं, पांच छोटे जिलों में 85-85 पुलिसकर्मियों का स्ट्रेंथ रहेगा. इनमें डीएसपी व इंस्पेक्टर से लेकर दारोगा और सिपाही तक के पद शामिल रहेंगे.
एडीजी ने बताया कि ट्रैफिक थानों व उनमें तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों के संचालन को लेकर जिलों को नयी गाइडलाइन भेज दी गयी है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की किसी भी जिले में तीन वर्ष से अधिक की तैनाती नहीं होगी. उनको गृह जिले में भी पोस्टिंग नहीं मिलेगी. ट्रैफिक पुलिस बल में एक तिहाई महिलाओं को रखा जायेगा. इस बल में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों को पहले ट्रेनिंग दिलायी जायेगी. फिर स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने वाले पुलिसकर्मियों को ही ट्रैफिक में तैनात किया जायेगा.
Also Read: नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, बिहार में 17% तक बढ़ेगा ग्रीन एरिया, इस साल 4.33 करोड़ पौधे लगाये जायेंगे
जेएस गंगवार ने बताया बिहार में 1980 में पटना से ट्रैफिक को लेकर अलग व्यवस्था शुरू की गयी थी. इसमें पहले 2008 और फिर 2012 में बल में बढ़ोतरी की गयी. 2013 में पटना के बाद भागलपुर में बिहार का दूसरा ट्रैफिक थाना खुला. फिर 2014 में गया में 280 पुलिस बल के साथ ट्रैफिक पुलिस थाने की मंजूरी मिली. 2018 तक मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, भोजपुर व सारण सहित कुल 12 जिलों में ट्रैफिक थाने खोल दिये गये हैं. इन ट्रैफिक थानों में कुल 2750 पुलिसकर्मियों की तैनाती है.