14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रावण दहन को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव, यहां होगी पार्किंग, घर से निकलने से पहले जान लें व्यवस्था

ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक प्लान के अनुसार भट्टाचार्या चौराहे से उत्तर गांधी मैदान की और कोई भी वाहन नहीं चलेगा. इसके अलावा विभिन्न मार्गों पर भी कई अन्य बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा इमरजेंसी सुविधा और सुरक्षा की भी विशेष तैयारी है.

दशहरा पर 24 अक्तूबर को गांधी मैदान में होने वाले रावणवध को लेकर जिला प्रशासन तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा और भीड़ पर निगरानी रखने के लिए आठ वाच टावरों पर पुलिस व सिविल डिफेंस के कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे. गांधी मैदान व आसपास के क्षेत्रों में 91 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जायेगी. पुलिस कार्यालय परिसर स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिल्डिंग से रावण वध कार्यक्रम की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. इसके अलावा किसी दुर्घटना की परिस्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और फायर यूनिट भी तैनात रहेगी. वहीं रावण वध को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट बदलाव किया गया है.

भट्टाचार्या चौराहे से गांधी मैदान की तरफ नहीं जाएंगे वाहन

ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक प्लान के अनुसार डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर (गांधी मैदान) तक का मार्ग सिर्फ विशिष्ट व्यक्तियों के जाने-आने के लिए रिजर्व रहेगा. वहीं डाकबंगला चौराहे से सभी प्रकार के वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेंद्र पथ की ओर जाने दिया जायेगा. न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. भट्टाचार्या चौराहे से उत्तर गांधी मैदान की और कोई भी वाहन नहीं चलेगा. यह ट्रैफिक व्यवस्था मंगलवार को दोपहर एक बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा.

Undefined
रावण दहन को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव, यहां होगी पार्किंग, घर से निकलने से पहले जान लें व्यवस्था 4

जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग इमरजेंसी के लिए रहेगा रिजर्व

जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग सुरक्षित रहेगा. किसी भी आकस्मिक स्थिति में इस मार्ग से होकर तारा हॉस्पिटल या पीएमसीएच व अन्य नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया जायेगा. इस मार्ग पर सामान्य आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. वहीं आयुक्त कार्यालय के सामने (जेपी गंगा पथ पर गोलंबर) से गांधी मैदान की और वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

Undefined
रावण दहन को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव, यहां होगी पार्किंग, घर से निकलने से पहले जान लें व्यवस्था 5

एसकेएम हॉल में पार्किंग की सुविधा

एसएसपी ने बताया कि वाहनों की पार्किंग श्रीकृष्ण मेामेरियल हॉल में होगा. जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक और डाकबंगला चौराहे से पटना जंक्शन गोलंबर तक सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन, ठेला, खोमचा आदि की पार्किंग वर्जित रहेगी. वहीं रामगुलाम चौक से पूरे एग्जीबिशन रोड में सड़क पर पार्किंग पर रोक रहेगी. डीएम आवास से पुलिस लाइन तिराहा तक के मार्ग में वाहन पार्क करने पर रोक रहेगी. इसके अलावा गांधी मैदान की बाहर चारों तरफ, गांधी मैदान के अंदर भी पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी.

Undefined
रावण दहन को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव, यहां होगी पार्किंग, घर से निकलने से पहले जान लें व्यवस्था 6

बाकरगंज से गांधी मैदान की ओर नहीं आयेंगे वाहन

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ठाकुरबाड़ी मोड़, बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. वहीं आइएमए हॉल, होटल पनास, ट्वीन टावर, मौर्या होटल के पास सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर भी किसी भी प्रकार के वाहन आवागमन नहीं कर सकेंगे.

Also Read: विजयादशमी: पटना के गांधी मैदान में जलेगा 70 फीट का रावण, जानें बिहार के प्रमुख शहरों में रावण दहन का समय

यहां कर सकेंगे वाहनों की पार्किंग

  • फ्रेजर रोड में डॉ सीपी ठाकुर के आवास से स्वामीनंदन तिराहा तक व आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक दोनों फ्लैंक में

  • वीरचंद पटेल पथ के सर्विस लेन में

  • वीरचंद पटेल पथ के सर्विस लेन में

  • जीपीओ गोलंबर से आर-ब्लॉक चौराहा तक एक फ्लैंक में

  • सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में जाने वाली मार्ग (केवल दो पहिया वाहनों के लिए)

  • पटना साइंस कॉलेज एवं पटना कॉलेज का मैदान

पटना सिटी क्षेत्र में छोटी निजी व दो पहिया वाहन की पार्किंग

  • सिटी स्कूल चौक

  • मंगल तालाब के चारों ओर

  • घटना साहिब रेलवे स्टेशन के सामने

गांधी मैदान में इन गेटों से होगा प्रवेश

  • आम लोगों का गांधी मैदान में प्रवेश- गेट संख्या 4,5,6,7,8,10 व 12 .

  • मीडिया का प्रवेश- गेट संख्या 13

इमरजेंसी नंबर

  • जिला नियंत्रण कक्ष – 0612-2219810/2219234

  • आपात नंबर सेवा – 112

  • पुलिस नियंत्रण कक्ष – 9470001389

  • हेल्प डेस्क (खोया-पाया सहायता केन्द्र) – गांधी मैदान गेट संख्या 5, 7 व 10 के पास.

Also Read: मूर्ति विसर्जन को लेकर बिहार प्रदूषण बोर्ड ने जारी की नियमावली, पटना में इन जगहों पर होगा विसर्जन
  • चार फायर यूनिट तैनात रहेंगे.

  • 10 एंबुलेंस सभी आवश्यक दवाओं एवं मेडिकल टीम के साथ तैनात रहेंगे.

  • एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस में इमरजेंसी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. ऑपरेशन थियेटर 24 घंटे खुले रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें