सुगौली- मझौलिया रेलखंड पर यातायात शुरू, जानिये कौन सी ट्रेन रहेगी रद्द

समस्तीपुर मंडल के कपरपुरा-सुगौली-नरकटियागंज रेलखंड के अंतर्गत सुगौली-मझौलिया के मध्य रेलवे ट्रैक को सवारी गाड़ियों के परिचालन सोमवार को 12.30 बजे से रेल यातायात के लिए फिट घोषित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2021 12:32 PM

समस्तीपुर. समस्तीपुर मंडल के कपरपुरा-सुगौली-नरकटियागंज रेलखंड के अंतर्गत सुगौली-मझौलिया के मध्य रेलवे ट्रैक को सवारी गाड़ियों के परिचालन सोमवार को 12.30 बजे से रेल यातायात के लिए फिट घोषित किया गया है.

इस रेलखंड से चलने वाली सभी गाड़ियां अब अपने निर्धारित मार्ग से प्रस्थान करेगी. सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने कहा कि सुगौली- मझौलिया रेलखंड पर परिचालन शुरू कर दिया गया है. स्थिति अनुकूल होते ही परिचालन पूर्ववत हो जाएगा.

दरभंगा क्लोन अब 8.05 में

समस्तीपुर. गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली- दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस विशेष गाड़ी के समस्तीपुर में आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. अब यह गाड़ी नई दिल्ली से समस्तीपुर 08.05 मिनट पर आयेगी और 08.35 बजे दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.

आज रद्द रहेंगी यह ट्रेनें

  • जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल .

  • राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल

  • जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05554 जयनगर- भागलपुर स्पे.

  • भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पे.

  • मनिहारी से खुलने वाली 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल

  • जयनगर से खुलने वाली 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल

  • 05589/90 दरभंगा- समस्तीपुर

मार्ग परिवर्तन

  • दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी

  • 02577 दरभंगा-मैसूर मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर होकर

आंशिक समापन

  • सियालदह से खुलने वाली 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जायेगा. बरौनी और जयनगर के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी.

  • अमृतसर से खुलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जायेगा. समस्तीपुर और जयनगर के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी.

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा. मुजफ्फरपुर और जयनगर के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version