नगर निकाय चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में यातायात व्यवस्था किया गया बदलाव, इन मार्गों पर आवाजाही रहेगा बंद

नगर निकाय के प्रथम चरण के चुनाव के मतदान के मद्देनजर मुजफ्फरपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किये गये हैं. डीएम के निर्देश के मुताबिक आज सरैयागंज टावर से जवाहर लाल रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2022 2:15 AM

मुजफ्फरपुर: प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. नगर परिषद साहेबगंज, नगर पंचायत सकरा, नगर पंचायत मीनापुर, नगर पंचायत तुर्की कुढ़नी, नगर पंचायत बरुराज एवं नगर पंचायत सरैया के लिए रविवार को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 20 दिसंबर को होगी.

चुनाव के बाद यहां जमा होंगे ईवीएम

मतगणना स्थल बीबी काॅलेजिएट एवं महिला शिल्प महाविद्यालय में है. चुनाव के ईवीएम इसी जगह जमा होंगे. शहर के अंदर मतदान केंद्र होने की वजह से ट्रैफिक में बदलाव किया है. एसडीओ पूर्वी ने इसे लेकर आदेश जारी किया है.

ये मार्ग रहेंगे बंद

सरैयागंज टावर से जवाहर लाल रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. सभी वाहन इस्लामपुर होकर स्टेशन रोड की तरफ जायेंगे. यह व्यवस्था दोनों तरफ से रहेगी. धर्मशाला चौक से कल्याणी की तरफ आने वाले वाहनों के आवागमन को ठीक रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. बनारस बैंक चौक से टावर आने में जाम नहीं लगे, इसके लिए भी पुलिस की तैनाती करने के लिए कहा गया है

100 मीटर के रेंज में मोबाइल फोन पर रोक

मतदान केंद्र के पास सेल्यूलर फोन/कॉर्डलेश फोन/वायरलेस सेट आदि के साथ मतदान केंद्र पास 100 मीटर की परिधि के अंतर्गत जाने अथवा उसके उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर भ्रमण नहीं कर सकता है. यदि कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर भ्रमण करता हुआ पाया गया, तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. मतदान केंद्र के 200 मीटर की दूरी की परिधि में किसी अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन एजेंट के चेकिंग प्वाइंट के लिए स्थल का निर्धारण किया गया है. समाहरणालय परिसर स्थित नये सभाकक्ष के ऊपरी हॉल में जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा.

जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या

  • जिला नियंत्रण कक्ष – 0621-2211510, 0621-2246002, 0621-2246003, 0621-2211512

  • प्रखंड नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या

  • साहेबगंज- 9162191621 /8084977209

  • मीनापुर- 9835887655/9955193791

  • मोतीपुर- 9431818114

  • सकरा- 9431818103/7547017792

  • कुढ़नी- 9431818107

  • सरैया- 9431818108

Next Article

Exit mobile version