Loading election data...

पटना में बदली यातायात व्यवस्था, लोहिया पथ चक्र के चलते एक माह तक इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही पर रोक

बोरिंग कैनाल रोड में हड़ताली मोड़ तक अंडरपास निर्माण के लिए सड़क के बीच में पहले से लगे बिजली पोल अगले सप्ताह में हट जायेगा. अंडरग्राउंड बिजली केबल बिछने के बाद पोल को हटाने का काम होगा. इसके बाद सड़क के बीच वाले हिस्से में खुदाई शुरू होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2023 2:50 AM
an image

पटना. बेली रोड (नेहरू पथ) पर लोहिया पथ चक्र निर्माण को लेकर हड़ताली मोड़ से बोरिंग कैनाल रोड में आने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गयी है. यह रोक लगभग एक माह तक रहेगी. रोक होने से हड़ताली मोड़ से बोरिंग कैनाल रोड में वाहनों का आना नहीं होगा. जबकि बोरिंग कैनाल रोड से ऑफिसर्स फ्लैट होते हुए लोग बेली रोड में बिहार म्यूजियम के पास निकल जायेंगे.

बोरिंग कैनाल रोड में ड्रेनेज का हो रहा निर्माण

बोरिंग कैनाल रोड में सड़क किनारे ड्रेनेज का निर्माण होना है. इसी को लेकर पार्ट-पार्ट में सड़क को बाधित कर काम हो रहा है. बाधित होने वाले हिस्से में लोगों को दूसरे फ्लैंक वाली रोड से ऑफिसर्स फ्लैट होते हुए बेली रोड जाने की सुविधा है.

गोरखनाथ लेन से पहुंच सकते हैं बोरिंग कैनाल रोड

बोरिंग कैनाल रोड जानेवाले लोगों को गोरखनाथ लेन से होकर जाना है. इसके अलावा बोरिंग रोड चौराहा पहुंच कर आगे जा सकते हैं. इसके लिए गोरखनाथ लेन को वन वे किया गया है. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि लोहिया पथ चक्र के निर्माण को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से व्यवस्था की गयी है. हड़ताली मोड़ से बोरिंग कैनाल रोड में रोक के बावजूद वाहनों का आना जारी रहा. इस पर कल से सख्ती बरती जायेगी.

Also Read: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों की अब खैर नहीं, जमीन से जुड़े मामले में प्रमाण मिलने पर ऑनस्पॉट होगा निलंबन

अगले सप्ताह हटेगा बिजली पोल

बोरिंग कैनाल रोड में हड़ताली मोड़ तक अंडरपास निर्माण के लिए सड़क के बीच में पहले से लगे बिजली पोल अगले सप्ताह में हट जायेगा. अंडरग्राउंड बिजली केबल बिछने के बाद पोल को हटाने का काम होगा. इसके बाद सड़क के बीच वाले हिस्से में खुदाई शुरू होगी. हड़ताली मोड़ के पास बोरिंग कैनाल रोड से दारोगा प्रसाद राय पथ जानेवाले लोग अंडरपास होकर जायेंगे.

Exit mobile version