मुहर्रम को लेकर पटना में 30 जुलाई तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर करें चेक
पटना में मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है. इसी क्रम में अशोक राजपथ में निकलने वाले जुलूस को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं. ऐसे में घर से निकलने से पहले शहर में बदली हुई ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में जन लें.
पटना में 29 जुलाई को मुहर्रम को लेकर ताजिया का जुलूस निकलता है. यह जुलूस 29 व 30 जुलाई को अशोक राजपथ व अन्य इलाकों में निकाला जाता है. हर साल मुहर्रम का जुलूस अशाेक राजपथ होते हुए दरगाह राेड जाता है. इस जुलूस को लेकर कल से यातायात व्यवस्था में भी दो दिनों तक फेरबदल रहेगी. साथ ही इस दौरान पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
अशाेक राजपथ होते हुए गांधी मैदान की ओर आने वाले सभी वाहनों के परिचालन पर रोक
जुलूस के दौरान पटना सिटी से अशाेक राजपथ होते हुए गांधी मैदान की ओर आने वाले सभी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. इसके लिए वैकल्पिक मार्ग बनाये गये हैं. इस मार्ग पर चलने वाहनों को पटना सिटी चाैक से अगमकुआं ऊपरी पुल, ओल्ड बाइपास या गायघाट पुल के नीचे से बिस्काेमान गाेलंबर से ओल्ड बाइपास हाेकर गांधी मैदान और पटना जंक्शन आने की व्यवस्था की गयी है.
इन रास्तों से नहीं जा पाएंगे अशोक राजपथ की ओर
करगिल चाैक से पटना सिटी की ओर जाने वाले वाहनों को बाकरगंज माेड़, रामगुलाम चाैक, एग्जीबिशन राेड, चिरैयाटांड पुल, ओल्ड बाइपास से आगे जाने की व्यवस्था की गयी है. साथ ही अशोक राजपथ से सटे लिंक रोड मसलन खजांची रोड, मखनियां कुआं रोड, गाेविंद मित्रा राेड, रमना रोड, गांधी चौक से आने वाले वाहनों को भी अशोक राजपथ की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. हालांकि एंबुलेंस, मरीजों के वाहन, अग्निशमन सेवाएं व अन्य इमरजेंसी सेवाओं के वाहनों का परिचालन होने की इजाजत दी गयी है.
जुलूस के आगे-पीछे स्कॉट करेगी पुलिस
सुरक्षा को लेकर भी कड़े प्रबंध किये गये हैं. एक तरह से अशोक राजपथ को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया जायेगा. जुलूस के आगे व पीछे पुलिस बल व स्थानीय थाने की पुलिस स्कॉट करेगी. साथ ही क्विक रिस्पांस टीम कारगिल चौक पर रहेगी जो एक सूचना पर तुरंत पहुंचेगी. सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रहेगी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
इंटेलीजेंस तंत्र को सक्रिय रखने का निर्देश
पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक इसके लिए सजग रहें. उन्हाेंने पदाधिकारियों को कहा कि वे इंटेलीजेंस तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता मूलक कार्रवाई करें. असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें. सभी जिला पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना अनुज्ञप्ति का कोई जुलूस नहीं निकले. अपने क्षेत्रान्तर्गत जुलूस के मार्ग का सत्यापन करा लें.
मुहर्रम के दौरान सुरक्षित बिजली आपूर्ति करने का निर्देश
ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी संजीव हंस ने मुहर्रम में दोनों डिस्कॉम कंपनियों को सतर्क रहते हुए बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनियां जिला प्रशासन से समन्वय बना अस्थायी नियंत्रण कक्ष का निर्माण कर ताजिया जुलूस रूट पर पड़ने वाले बिजली तारों और ट्रांसफाॅर्मरों की निगरानी करें. जुलूस के रास्ते पर जिन कर्मियों और कनीय अभियंताओं की विद्युत आपूर्ति की देखरेख के लिए प्रतिनियुक्ति की गयी है, वे पूरी तरह सतर्कता बरतें. थोड़ी- सी लापरवाही करने वाले अधिकारी दंडित किये जायेंगे.
ट्रांसफाॅर्मरों और लाइनों को दुरुस्त करने का निर्देश
हंस ने कहा कि सभी अधिकारी रोड क्राॅसिंग वायर और एलटी लाइन सेपरेटर का इस्तेमाल सुरक्षा की दृष्टि से अवश्य करें, जिससे तार टूटने पर कोई अप्रिय घटना नहीं हो, लेकिन उससे पहले सभी अभियंता जिला प्रशासन से मुहर्रम के निर्धारित रूट प्राप्त कर वितरण ट्रांसफाॅर्मरों और लाइनों को पूरी तरह दुरुस्त कर लें. मुहर्रम के जुलूस निकलने से पहले विद्युत उपकेंद्रों के ब्रेकर और सेफ्टी डिवाइस सही किया जाये.उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ब्रेक डाउन की स्थिति में अविलंब निबटने हेतु आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था रखें. साथ ही जिला प्रशासन से समन्वय बना कर जुलूस के मार्गों पर आवश्यकतानुसार सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत आपूर्ति बंद की जाये.
शांति समिति की बैठक आयोजित
मुहर्रम को लेकर सभी स्तरों- थाना/अंचल, अनुमंडल एवं जिला- पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है. जिला-स्तर पर विधि-व्यवस्था संधारण की तैयारियों के लिए समीक्षात्मक बैठक भी हुई है. जुलूसों के लिए अनुज्ञप्ति निर्गत किया गया है. मानक के अनुसार दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
Also Read: Patna Metro Project: यहां बनेगा पटना मेट्रो का सबसे लंबा अंडरग्राउंड स्टेशन, जानें इसकी खासियत