कैमूर में ट्रेन से कटकर 60 भेड़ों की मौत, गड़ेरिया भी हुआ हादसे का शिकार
Train accident in Kaimur: कैमूर में ट्रेन से कटकर 60 भेड़ों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही गड़ेरिया की भी जान चली गई है. यह घटना भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास की बतायी जा रही है.
बिहार के कैमूर से बड़ी खबर सामने आ रही है. कैमूर में ट्रेन की चपेट में आने से करीब 60 भेड़ों की कटकर मौत हो गयी है. इसके साथ ही गड़ेरिया की भी मौत हो गई है. घटना भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास की बतायी जा रही है. यह घटना पंडित दीनदयाल, गया रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन के ट्रैक पर हुई है. हादसा अहले सुबह चार से पांच बजे सुबह की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मोहनिया पुलिस पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी.
घटना में गड़ेरिया की हुई मौत
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रोहतास जिले के करगहर थाना अंतर्गत अररूआ गांव निवासी अवधेश पाल के रूप में हुई. गड़ेरिया बरसात के दिनों में अपनी भेड़ों को चराने के लिए जौनपुर की ओर ले गया था. बरसात के दिनों में क्षेत्र में घास नहीं मिल पाने के कारण गड़ेरिया अपने भेड़ों के साथ ही दूरदराज के इलाकों में चले जाते हैं. अवधेश पाल भी अपनी भोड़ों को चराने के लिए निकला था.
हादसे में 60 भेड़ की मौत
गड़ेरिया भेड़ों को चराने के लिए बरसात के दिनों में दूरदराज इलाकों में चले जाते है. जब ठंड शुरू होती है तब गड़ेरिया भेड़ों के साथ अपने इलाके की तरफ आते हैं. आज सुबह चार से पांच बजे जैसे ही पंडित दीनदयाल गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड स्टेशन के पास पहुंचा. वहां तेज रफ्तार ट्रेन ने भेड़ों और गड़ेरिये को अपना शिकार बना लिया था. इस घटना में कुल 50–60 भेड़ों सहित अवधेश पाल की भी मौत हो गई है. वहीं सुबह-सुबह जब स्थानीय लोग टहलने निकले तो उन्होंने मोहनिया पुलिस को सूचित किया. वहीं पुलिस के द्वारा शव की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.