Train Accident : पटना जंक्शन से सवार हुए थे 98 यात्री, उप-मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर जतायी संवेदना
गुरुवार को यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे पटना जंक्शन पहुंची थी. यहां से खुलने के बाद इस ट्रेन का ठहराव बख्तियारपुर, मोकामा, न्यू बरौनी जंक्शन और खगड़िया भी है.
पटना. पश्चिम बंगाल के मयनागुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में पटना जंक्शन से 98 यात्री सवार हुए थे. यह ट्रेन सुबह चार बजे पटना जंक्शन आती है. हालांकि गुरुवार को यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे पटना जंक्शन पहुंची थी. यहां से खुलने के बाद इस ट्रेन का ठहराव बख्तियारपुर, मोकामा, न्यू बरौनी जंक्शन और खगड़िया भी है.
न्यू बरौनी जंक्शन से यह ट्रेन सुबह 7:35 के बजाय सुबह 9:07 बजे खुली थी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार को इस ट्रेन में पटना जंक्शन से एसी टू में दो, एसी थ्री में 10, स्लीपर में 37 और सेकेंड सीटिंग में 49 यात्रियों के आरक्षण थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही उन यात्रियों के परिजन चिंतित हो गये, जो इस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे.
उप-मुख्यमंत्री ने दुर्घटना के प्रति जतायी संवेदना
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि वे इस घटना से काफी आहत हैं. घटना में हताहत हुए लोगों के शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना जतायी है. साथ ही दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है.
रात साढ़े 12 बजे ट्रेन को पहुंचना था गुवाहाटी
बीकानेर से चल कर पटना होते हुए गुवाहाटी को जानेवाली 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस गुरुवार की शाम उत्तर बंगाल में मयनागुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में तीन लोगों की मृत्यु की जानकारी मिली है. इस बीच बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाने के लिए रेलवे के मालदा, कटिहार और अलीपुरदुआर्स डिविजन से बचाव दल को भेजे जाने की बात कही गयी है. बीकानेर से इस ट्रेन में करीब 700 यात्री सवार हुए थे.
घटनास्थल पर मची चीख-पुकार
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर हादसे की जद में आये यात्रियों और उनके परिजनों ने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया. ढेर सारे यात्री रोते-धोते मदद के लिए लोगों को पुकार रहे थे. इसी बीच हादसे की जानकारी जंगल की आग की तरह फैली और पास-पड़ोस के लोग भी बड़ी संख्या में दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंच गये. जिसे जो मिला, उसी की मदद से यात्रियों को बचाने में जुट गया. रेल और सामान्य प्रशासन की मदद से शाम करीब साढ़े छह बजे तक घटनास्थल पर लगभग 60 एंबुलेंस पहुंच गये थे.