बेगूसराय में टला बड़ा हादसा, कीमैन की टूटी पटरी पर पड़ी नजर तो लाल झंडी दिखाकर सुपरफास्ट ट्रेन को रोका

Train Accident: बेगूसराय में बड़ा हादसा टल गया. कीमैन ने करीब 8 बजे रेल पटरी टूटी देखी. इसी बीच वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन आ रही थी. कीमैन ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2022 1:08 PM

बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. एक कीमैन की नजर जैसे ही रेल ट्रैक पर पड़ी तो देखा कि ट्रैक टूटा हुआ है. इसी दौरान एक सुपरफास्ट ट्रेन आ रही थी. कीमैन ने तुरंत लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोक दिया. जिससे हादसा होते-होते बच गया. जानकारी के अनुसार, वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन पटरी से गुजर रही थी. इसी बीच बरौनी-कटिहार रेलखंड पर दनौली फुलवरिया स्टेशन के ट्रैक पोल संख्या 155 के पास करीब 10 इंच पटरी टूट गई थी.

लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोका कीमैन

कीमैन ने करीब 8 बजे रेल पटरी टूटी देखी. इसी बीच वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन आ रही थी. कीमैन ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद रेल पटरी टूटी होने की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी. जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद तत्काल रेलवे की टीम टेक्नीशियन के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दी.

Also Read: बिहार से जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें फुल, दिल्ली-मुंबई के लिए सबसे अधिक भीड़, नौकरी छूटने का भी भय
टल गया बड़ा हादसा

रेल कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे के बाद टूटी रेल पटरी पर पट्टी लगाकर वैशाली एक्सप्रेस, राजरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और कटिहार पटना इंटरसिटी ट्रेन को धीरे-धीरे पार कराया गया. इस दौरान करीब 2 घंटे तक बरौनी कटिहार रेल खंड के अप लाइन पर यातायात बाधित रहा. फिलहाल यहां पटरी बदलने का कार्य किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 घंटे के बाद पटरी पर पट्टी डालकर यातायात के लिए तीन ट्रेनों को रवाना किया गया. फिलहाल पटरी बदलने का कार्य चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version