गुवाहाटी जा रहे पटना के उजज्वल ने बचायी कई यात्रियों की जान, जानें पटना से कितने यात्री हुए थे सवार

ट्रेन में पटना जंक्शन से एसी टू में दो, एसी थ्री में 10, स्लीपर में 37 और सेकेंड सीटिंग में 49 यात्रियों के सवार थे. मोकामा व बख्तियारपुर से दो-दो यात्री सवार हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2022 7:11 AM

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में मयनागुड़ी के पास गुरुवार को 15633 अप बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गये. इससे कम-से-कम छह लोगों की मौत हो गयी और 45 घायल हो गये. चार शव दुर्घटनास्थल से बरामद किये गये, जबकि दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गयी. कुछ की हालत गंभीर है. इसलिए मृतको की संख्या बढ़ सकती है. गुवाहाटी में पूर्वतर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना अलीपुरद्वार डिवीजन के अंतर्गत शाम करीब पांच बजे हुई. दुर्घटनास्थल एनजेपी (सिलीगुड़ी) और अलीपुरदवार के बीच है. एनएफआर के एक बयान में कहा गया है कि बचाव अभियान पूरा हो गया है. दुर्घटना के समय ट्रेन में 1053 यात्री सवार थे.

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के दुर्घटनागस्त होने पर पटना के उजज्वल ने कई लोगों की जान बचायी. उजज्वल ने प्रभात खबर को फोन से बताया कि वह बोगी नंबर बी-5 में चार दोस्तों के साथ सफर कर रहे थे. शाम करीब सवा चार बजे टरन में तेज आवाज हुई. हमे लगा कि ट्रेन चालक ने तेज ब्रेक लगा दी है. बाद में हमने देखा कि कई बोगियां पलट गयी है.

लोग चिल्ला रहे है. हम नीचे उतरे. एक-एक कर कई लोगों को बाहर निकाला. कई लोग घायल हो चुके थे. उजज्वल एनआइटी, सिलचर में सेकेंड इयर के छात्र है. वह मूल रुप से गया के रहने वाला है. पटना में वह रिश्तेदार के यहां राजेंद्रनगर में रहता है. पटना से ही ट्रेन पकड़कर दोस्तों के साथ गुवाहाटी जा रहा था.

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में पटना जंक्शन से 98 यात्री सवार हुए थे. यह ट्रेन सुबह चार बजे पटना जंक्शन आती है. हालांकि गुरुवार को यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे पटना जंक्शन पहुंची थी. गुरुवार को इस ट्रेन में पटना जंक्शन से एसी टू में दो, एसी थ्री में 10, स्लीपर में 37 और सेकेंड सीटिंग में 49 यात्रियों के सवार थे. मोकामा व बख्तियारपुर से दो-दो यात्री सवार हुए थे.

कंटरोल रुम : दानापुर- 06115- 32398/ 07759070004, पटना जंक्शन – 9341506016/ 9341505993, सोनपुर06158-221645, मोकामा – 9341506022

Next Article

Exit mobile version