बिहार में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से लौट रहे तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत

Train Accident: बिहार के मुंगेर में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें तीन लोगों की गया-हावड़ा एक्स्प्रेस से कटकर मौत हो गई है.

By Abhinandan Pandey | February 6, 2025 9:00 AM
an image

Train Accident: बिहार के मुंगेर में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना जमालपुर-सुल्तानगंज रेल मार्ग पर ऋषिकुंड हाल्ट के पास हुई. जहां गया-हावड़ा ट्रेन से कटकर दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई. मृतक रत्नपुर गांव के निवासी थे और प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से स्नान कर घर लौट रहे थे. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और इलाके में हड़कंप मच गया है. रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस शव को अपने कब्जे में ले रही है.

Also Read: सीएम नीतीश आज लखीसराय को देंगे लगभग 500 करोड़ की सौगात, इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

रेलवे पुलिस कर रही मामले की जांच

इस घटना के बाद घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया है. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई है. रेलवे सुरक्षा बल तथा रेल पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बरियारपुर की ओर से हावड़ा गया एक्सप्रेस तेज गति में जमालपुर जा रही थी. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते हुए दो महिला एवं एक पुरुष ट्रेन की चपेट में आकर कट गए और घटनास्थल पर ही सभी की मौत हो गई.

मृतकों की हुई पहचान

  • राम रुचि देवी ( 65 वर्ष)
  • अमित कुमार (41 वर्ष)
  • उषा देवी( 60 वर्ष)

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version