15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Emergency Brake: ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक कब लगाते है, जानें ड्राइवर किन हालात में कर सकता इसका इस्तेमाल

Emergency Brake: ट्रेन में ब्रेक लगाना कब अनिवार्य होता है. ब्रेक लगाने के बाद ट्रेन कितनी देर में रुकती है. ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक (Emergency Brake) किसे कहते है.

पटना. ट्रेन एक्सीडेंट्स की खबरे आजकल ज्यादा ही सुनने और देखने को मिल रहे हैं. आज इस खबर में जानेंगे ट्रेन के ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में. क्या आप जानते है कि ट्रेन चलाने वाला ड्राइवर यानि लोकोपायलट ट्रेन को अचानक क्यों नहीं रोक पाता है. ट्रेन में आखिर कौन सा ब्रेक होता है. कितने ब्रेक होते हैं. ट्रेन में ब्रेक लगाना कब अनिवार्य होता है. ब्रेक लगाने के बाद ट्रेन कितनी देर में रूकती है. ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक (Emergency Brake) किसे कहते है. आइए जानते है ट्रेन के ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में…

ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक कैसे काम करता है?

जब कभी ट्रेन में पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाया जाता है, तो ट्रेन सही सलामत रुक जाती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसी emergency ब्रेक को लगाने से ट्रेन derail भी हो जाती है. बतादें कि ट्रेन का ब्रेकिंग सिस्टम एयर प्रेसर के द्वारा काम करती है. जहां ट्रेन के नीचे पूरे कोच में दो पाइप बिछाई जाती है. जिसे ब्रेक पाइप और फीड पाइप कहा जाता है. इन दोनों पाइपों में लोकमोटिव के अंदर लगे कम्प्रेसर कि सहायता से 5.6 केजी का प्रेसर मैन्टेन किया जाता है. जिससे ब्रेक सिलिन्डर में लगा पिस्टन ब्रेक शुज को खिच कर रखता है और ब्रेक रिलीज रहते है. जब ट्रेन में ब्रेक अप्लाइ करनी होती है तो लोकोपायलट कैबिन से एयर का प्रेसर को कम करते है. ब्रेक पिस्टन ब्रेक शुज को अंदर धकेलता है और शुज पहिये से चिपक जाता है, जिससे ब्रेक लग जाती है.

Also Read: बिहार से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में दिसंबर तक वेटिंग, जानें कोलकाता-दिल्ली से आने वाली ट्रेनों की स्थिति
इमरजेंसी ब्रेक कब होता है खतरनाक

इमरजेंसी ब्रेक लगाते समय एयर का प्रेसर एकाएक कम न करके हिसाब से कम किया जाना चाहिए. जिससे ट्रेन 400-500 मीटर कि दूरी पर जाकर रुके. लेकिन वहीं, इमरजेंसी ब्रेक लगते समय ट्रेन को तुरंत रोकने के लिए एयर का प्रेसर अचानक से जीरो कर दिया गया तो ट्रेन Derail हो जाएगी. क्योंकि पीछे का सर लोड अचानक से आगे आ जाएगा और कोच एक दूसरे के ऊपर चढ़ जायेगे. इमरजेंसी ब्रेक उस वक्त लगााया जता है जब ट्रैक पर अचानक से कोई इंसान या ऐसी चीजे आती है, जहां अचानक से ट्रेन को रोकना है ऐसे मे ट्रेन में emergency ब्रेक का उपयोग किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें