बिहार में आजादी के बाद से ट्रेन हादसों में जान गंवा चुके हैं हजारों लोग, जानिए अब तक के सबसे बड़े रेल हादसे
ओडिशा रेल हादसे ने बिहार में हुए कई रेल हादसों की याद दिला दी. इसमें सबसे बड़ा रेल हादसा 42 साल पहले मानसी-सहरसा रेलखंड पर 1981 में हुआ था. इसके बाद 2014 में बड़ा रेल हादसा हुआ था. इसके बाद भी कई रेल हादसे हुए. पढ़िए कब हुए ये हादसे...
ओडिशा रेल हादसे ने 42 साल पहले छह जून, 1981 को बिहार के मानसी-सहरसा रेलखंड पर हुई घटना की याद दिला दी है. इसमें यात्रियों से खचाखच भड़ी सात डब्बा बागमती नदी में समा गयी थी. छह जून, 1981 दिन शनिवार की देर शाम जब मानसी से सहरसा ट्रेन जा रही थी, तो इसी दौरान पुल पर एक भैंस आ गयी, जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक मारी. लेकिन बारिश होने की वजह से पटरियों पर फिसलन की वजह से गाड़ी पटरी से उतरी और रेलवे लाइन का साथ छोड़ते हुए सात डिब्बे बागमती नदी में समा गयी. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी थी. ट्रेन की स्थिति ऐसी थी कि ट्रेन के छत से लेकर ट्रेन के अंदर सीट से पायदान तक लोग भरे हुए थे.
अब तक की बड़ीं रेल दुर्घटनाएं
-
छह जून 1981: देश में सबसे बड़ी रेल दुर्घटना हुई थी. इस तारीख को बिहार में पुल पार करते समय एक ट्रेन बागमती नदी में गिर गई थी, जिसमें 750 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.
-
25 जून 2014 : दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की 12 बोगियां सारण जिले के पास बेपटरी हो गयी थीं. यह ट्रेन दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी. इसमें छह से अधिक यात्रियों की मौत व डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए थे.
-
8 अप्रैल 2014: खगड़िया जिले में तेज रफ्तार से जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से रेल पटरियों पर खड़ी महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 37 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी थी.
-
3 फरवरी 2019: आनंद विहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस के 12 कोच अचानक ट्रैक से उतर गये थे. इसमें सात लोगों की जान चली गयी थी, जबकि 24 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
-
23 फरवरी 2023 : रोहतास में करबंदिया और पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी ट्रेन हादसे की शिकार हो गयी थी. इसमें 13 डिब्बे पटरी से उतर गये थे.
-
3 जून 2022 : नालंदा जिले के दनियावां-इस्लामपुर मार्ग पर ट्रेन हादसा हुआ था. पटरी के धंसने से ट्रेन की 8 बोगियां पलट गयी थीं. इसमें एक युवक की मौत व एक जख्मी हो गया था.
-
26 अक्तूबर 2022: हजारीबाग टाउन से दादरी स्टेशन जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गयी थी. मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे पटरी पर से उतर गये थे. यह हादसा गया जिले के गुरपा स्टेशन पर हुआ है.
Also Read: ओडिशा रेल हादसे में बिहार के 8 लोगों की मौत, घायलों की मदद के लिए जायेगी अधिकारियों की टीम