16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-गया-किऊल-भागलपुर से खुलने वाली ये ट्रेन अगले तीन महीने तक रहेगी रद्द, मुश्किलें बढ़नी तय

Indian railways: भारतीय रेल ने लंबी दूरी की कई अहम ट्रेनों को अभी से ही रद्द कर दिया है. ऐसे में रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़नी तय है. लंबी दूरी की यात्रा दिसंबर से फरवरी तक आसान नहीं होगा. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

Bihar news: बिहार में तेजी से मौसम का बदलाव हो रहा है. एक तरफ लोग जहां ठंड के दस्तक देते ही कंबल-रजाई को निकलने की तैयारी में लगे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ ठंड और कोहरे को देखते हुए भारतीय रेल ने लंबी दूरी की कई अहम ट्रेनों को अभी से ही रद्द कर दिया है. ऐसे में रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़नी तय है. लंबी दूरी की यात्रा दिसंबर से फरवरी तक आसान नहीं होगा. संभावित कोहरे को ध्यान में रख विक्रमशिला व फरक्का, कामख्या गया एवं गरीब रथ यानी, चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनें 22 दिसंबर से रद्द रहेंगी. इससे अब यह होगा कि दूसरी ट्रेनों पर यात्रियों का अतिरिक्त दबाव बढ़ जायेगा.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने जानकारी

बता दें कि हर साल कोहरे के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया जाता है. इस बार रेलवे ने कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को 3 महीने के लिए रद्द करने का फैसला किया है जबकि कई गाड़ियों के परिचालन में बदलाव किया है. इस मामले को लेकर पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कोहरे के बीच रेल परिचालन में 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. तो कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

गया जंक्शन से खुलने वाली ये ट्रेन रहेगी रद्द

गया जंक्शन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन 6 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक पूरी तरह रद्द कर दी गई है. वापसी वाली ट्रेन संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन जो कामख्या से खुलकर गया जंक्शन को आती है, 5 दिसंबर से 27 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी. कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने के कारण बिहार से बंगाल और पूर्वी भारत तक के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और उन्हें इन महीनों के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी.

वाया गया चलने वाली ये ट्रेनें रद्द

  • गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 01.12.22 से 26.02.23 तक

  • गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस – 02.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी

  • गाड़ी सं. 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस – 01.12.22 से 27.02.23 तक

  • गाड़ी सं. 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस – 04.12.22 से 26.02.23 तक

  • गाड़ी सं. 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस – 06.12.22 से 28.02.23 तक

  • गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस – 03.12.22 से 28.02.23 तक

  • गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस – 03.12.22 से 28.02.23 तक

  • गाड़ी सं. 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस – 05.12.22 से 02.03.23 तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें