जमुई में दो बोगियों को छोड़कर 300 मीटर तक आगे बढ़ गई ट्रेन, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा

रक्सौल जा रही मालगाड़ी का कपलिंग झाझा-गिद्धौर मुख्य रेलखंड के दादपुर स्टेशन के पास टूट गया. इस कारण गार्ड बोगी के साथ दो अन्य बोगी अलग हो गई. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रेन के चालक को सूचना दी गयी. इसके बाद चालक ने मालगाड़ी रोक दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2023 9:40 PM

बिहार में मंगलवार को एक बार फिर से बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया. मामला झाझा-गिद्धौर मुख्य रेलखंड के दादपुर स्टेशन के पास का है. जहां चलती मालगाड़ी का कपलिंग टूट गया. इससे मालगाड़ी की दो बोगी समेत गार्ड बोगी ट्रेन से अलग हो गयी. जिससे मौके पर अफरा- तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने जब दो डब्बों को छोड़कर आगे बढ़ते मालगाड़ी को देखा तो हैरान रह गए. इसी घटना की जानकारी रेलवे लाइन की देखभाल कर रहे पोर्टर व मालगाड़ी के गार्ड की सूझबूझ से तुरंत दादपुर स्टेशन प्रबंधक विनय कुमार को दी गयी. विनय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की सूचना मालगाड़ी के चालक को देते हुए कंट्रोल को दी और मालगाड़ी को रुकवाया. उक्त मालगाड़ी के चालक व गार्ड की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

दो बोगियों को छोड़ तीन सौ मीटर आगे बढ़ गई ट्रेन

इस संबंध में दादपुर स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि पोर्टर एवं गार्ड से सूचना मिली कि कोयला लादकर रक्सौल जा रही मालगाड़ी का कपलिंग टूट गया है. इस कारण गार्ड बोगी के साथ दो अन्य बोगी अलग हो गया है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रेन के चालक को सूचना दी गयी. इसके बाद चालक ने मालगाड़ी रोक दी. तब तक गाड़ी दादपुर से 300 मीटर गिद्धौर की तरफ आगे बढ़ गयी थी.

45 मिनट तक परिचालन रहा बाधित

मालगाड़ी के चालक काफी सूझबूझ से पीछे करते हुए अलग हुई बोगी के पास ट्रेन लेकर पहुंचे और टूटे हुए कपलिंग को ठीक किया. उसके बाद मालगड़ी आगे के लिए रवाना हुई. इस दौरान 3:45 से लेकर 4:30 बजे शाम तक अप रूट में ट्रेन परिचालन बाधित रहा. घटना के दौरान टाटा-दानापुर एक्सप्रेस झाझा स्टेशन पर खड़ी रही. परिचालन सामान्य होने के बाद झाझा स्टेशन से उक्त ट्रेन को 4:30 में आगे के लिए रवाना हुई.

रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से सुलझा लिया गया प्रॉब्लम

दादपुर स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि इस दौरान काफी सूझबूझ से काम लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया. वहीं यातायात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि यह एक टेक्निकल प्रॉब्लम है, जिसे रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से सुलझा लिया गया.

Also Read: भोजपुर में बालू माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ के बाद आठ गिरफ्तार, एसएलआर सहित हथियार का जखीरा बरामद

सोमवार को दानापुर रेल खंड पर पटरी से उतर गई थी मालगाड़ी

वहीं इससे पहले सोमवार को भी दानापुर रेल खंड के डाउन लाइन पर कुछ ऐसी ही घटना घटी थी. यहां बक्सर की तरफ से दानापुर की जा रही एक मालगाड़ी बिहिया स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था. ढाई घटे बाधित होने से कई ट्रेनों को अलग अलग रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा था. इसके बाद तकनीकी विभाग ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मालगाड़ी को पटरी पर लाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था.

यात्रियों को काफी परेशानियों का करना पड़ा था सामना

बक्सर-पटना रेल रूट बाधित होने से जनशताब्दी एक्सप्रेस बनाही स्टेशन, कामाख्या गांधी धाम एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन पर, भागलपुर एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन,चौसा स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस को रोका गया था. ट्रेन रुकने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेल यात्री ट्रेनों से उतरकर ट्रेन रुकने की वजह तलाश रहे थे. लेकिन, स्टेशन पर ट्रेन रुकने की वजह रेल कर्मियों द्वारा नहीं बताया जा रहा था. जिससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.

कई ट्रेनें जहां-तहां हो गई थी खड़ी

बक्सर रेलवे इंक्वायरी कर्मी अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह 9. 25 बजे दानापुर रेल कंट्रोल से सूचना मिली कि बिहिया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का एक कोच पटरी से उतर गया है. जिसको देखते हुए ट्रेनों को रोका जाए. कंट्रोल की सूचना के बाद बक्सर पहुंची भागलपुर एक्सप्रेस को प्लेटफार्म संख्या एक पर रोक दिया गया. वहीं चौसा रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस को खड़ी कर दी गई. 11:35 पर कंट्रोल ने क्लियर किया कि ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए. बक्सर से भागलपुर एक्सप्रेस को एक 11:40 पर आगे के लिए रवाना किया गया. उसके बाद मगध एक्सप्रेस को भी कुछ देर बाद बक्सर स्टेशन से दानापुर की तरफ रवाना कर दिया गया.

Also Read: बिहार: अपराधियों से सांठगांठ पड़ी महंगी, हाजीपुर GRP के थानाध्यक्ष समेत तीन निलंबित, ऑनलाइन ली थी रिश्वत

Next Article

Exit mobile version