13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: एक ही परिवार के तीन लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, आहत था परिवार, जानिए कारण

Bihar News: बिहरा के गोपालगंज में एक ही परिवार ने तीन लोगों की मौत हुई है. इनकी मौत ट्रेन से कटकर हुई है. इन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है. पुलिस इस पूरे घटना की जांच कर रही है.

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है. इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है. बताया जाता है कि युवती की मौत से आहत एक ही परिवार के तीन लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर सामुहिक रूप से आत्महत्या कर ली है. दिल दहला देनेवाली घटना बरौली थाना क्षेत्र के चंदन टोला की है. ट्रेन से कटकर मरने वालों में पिता और दो पुत्र शामिल हैं. मृतकों की पहचान रामसूरत महतो, इनके पुत्र सचिन कुमार और दीपक कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने पर बरौली थाने की पुलिस और रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है.

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़

बताया जाता है कि रामसूरत चौहान के घर में सुभावती कुमारी नाम की लड़की की बीमारी से दो दिन पहले मौत हो गई. मौत के बाद रामसूरत ने घर मे उसके शव छोड़ दिया. युवती की बीमारी से पूरा परिवार परेशान था. शक्रवार को रामसूरत महतो ने अपने दोनों बेटे के साथ चंदन टोला के पास थावे- छपरा पैसेंजर ट्रेन से कटकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर गांव वालों की भीड़ जुट गई है. ग्रामीणों के मुताबिक रामसूरत का परिवार लड़की की बीमारी से बेहद परेशान था. लकवा का इलाज करने में सब कुछ गवां बैठा था.

Also Read: मणिपुर की तर्ज पर बिहार में शराबबंदी को हटाने की मांग, मद्य निषेध मंत्री सुनील सिंह ने दिया ये जवाब
पुलिस मामले की जांच में जुटी

बीमार बेटी इलाज के बाद भी जब ठीक नहीं हुई और उसकी मौत हो गई तो उसने बेटे को साथ सुसाइड करने का फैसला लिया. अब पूरे परिवार ने ही मौत को गले लगा लिया. रामसूरत महतो के परिवार में अब कोई बचा नहीं है, जो घटना की वजह बता सके. क्योंकि, उसकी पत्नी की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है. एक बेटा दिव्यांग है और दूसरा बेटा सूरत में काम रहा था, जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण चलता था. गोपालगंज के प्रभारी डीएम अभिषेक कुमार ने मामले की जांच करने की बात कही है. वहीं, सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच के बाद ही पूरे घटना का खुलासा हो सकेगा.

(गोपालगंज से गोविंद की रिपोर्ट.)

Also Read: बिहार: नालंदा में दो ट्रक की भिड़ंत, 20 फीट खाई में वाहन के गिरने के बाद लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें