बिहार: यात्रियों के लिए रेलवे का फैसला, पटना- डीडीयू मेमू सहित इस ट्रेन को मिला अतिरिक्त ठहराव, पढ़े डिटेल
Train News: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर फैसला लिया है. दरअसल, अब पटना डीडीयू मेमू समेत एक अन्य ट्रेन को अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी आसानी होगी.
Train News: रेलवे ने पटना- डीडीयू व बक्सर- पटना मेमू को अतिरिक्त ठहराव देने का फैसला लिया है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि रेलवे अक्सर यात्रियों की आसानी व सुविधा को लेकर कई फैसले लेता है. इसी क्रम में बिहटा व कोइलवर स्टेशनों के बीच पाली हाल्ट पर दो मेमू ट्रेनों को ठहराव देने का फैसला लिया गया है. रेलवे बोर्ड के द्वारा गाड़ी संख्या 03293 व 03294 पटना- डीडीयू और गाड़ी संख्या 03374/ 03376 बक्सर- पटना मेमू ट्रेन को ठहराव प्रदान किया गया है. दरअसल, सांसद रामकृपाल यादव ने एक प्रस्ताव भेजा था. इसके बाद ही रेलवे बोर्ड ने इसकी अनुमति प्रदान की है.
दर्जनों गांव के लोगों को मिलेगा लाभ
सांसद रामकृपाल यादव की ओर से ही यह जानकारी सामने आई है कि पटना- डीडीयू व बक्सर- पटना मेमू को पाली हॉल्ट पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा. बताया जाता है कि इसके लिए रेलवे की ओर से पूर्व मध्य रेल को इसके लिए पत्र भी जारी किया गया है. लेकिन, फिलहाल इसकी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. यह ट्रेन इन हाल्ट पर कब रुकेगी. इसके भी जानकारी रेलवे की ओर से जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी. इस ट्रेन के ठहराव से दर्जनों गांव के कई लोगों को इसका लाभ मिलेगा. रेलवे अक्सर लोगों की सुविधा के लिए कई फैसले लेता है. इसी क्रम में रेलवे ने यह फैसला लिया है.
Also Read: बिहार: NOU को नैक से सी ग्रेड, जानिए कैसे शिक्षण संस्थानों को मिलती है ग्रेडिंग और छात्रों को क्या होता है लाभ
रेलवे की ओर से सूची होगा जारी
जानकारी के अनुसार पटना- डीडीयू व बक्सर- पटना मेमू को पाली हॉल्ट पर अतिरिक्त ठहराव देने के लिए सांसद रामकृपाल यादव ने पिछले दिनों रेलमंत्री से मुलाकात भी की थी और अपनी ओर से यह मांग सामने रखी है. वहीं, जल्द ही रेलवे यह सूची जारी करेगा कि कब से यह ट्रेन रुकना शुरु करेगी.
Also Read: Hit and Run: बिहार में हड़ताल से यात्री हुए परेशान, प्रदर्शनकारी का पुलिस पर पथराव, जानिए क्या है नया कानून
यात्री सुरक्षा पर हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा मुख्यालय, हाजीपुर में रेल परिचालन में संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई . मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस बात की जानकारी साझा की है. इस बैठक में महाप्रबंधक ने सभी मंडलों के अधिकारियों के साथ- साथ रेल परिचालन से सीधा रूप से जुड़े 670 रेलकर्मियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित कर रेल परिचालन में संरक्षा और यात्री सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया . महाप्रबंधक ने ट्रेनों एवं स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा के लिए चौकस रहने का निर्देश दिया . उन्होंने संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मालगाड़ियों की औसत गति में और वृद्धि के लिए सभी मंडलों को कार्ययोजना बनाने तथा माल लदान में तेजी लाने का निर्देश दिया .
महाप्रबंधक ने दिए कई निर्देश
ठंड के मौसम में घने कोहरे के कारण रेल परिचालन में कठिनाई होती है . महाप्रबंधक ने सभी मंडलों को कोहरे के दौरान रेलवे ट्रैकों के रख- रखाव, इलेक्ट्रिक ओवर हेड वायर, सिगनलिंग सिस्टम आदि की चौबीसों घंटे निगरानी और बेहतर रख- रखाव करने को कहा ताकि संरक्षित रेल परिचालन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो. रेलवे की इस बैठक में मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे . सभी मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े . वहीं, इससे पहले रेल से जुड़े स्टेक होल्डर की समस्याओं के निष्पादन के उद्देश्य से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए महाप्रबंधक से मुलाकात हेतु प्रत्येक मंगलवार को निर्धारित किया गया है . इसके लिए रेलकर्मी अपना नाम पूर्व में कार्मिक विभाग में रजिस्टर्ड करवाकर मंगलवार को महाप्रबंधक से मुलाकात कर अपनी समस्याएं उनके सामने रख सकते हैं .