बिहार: सत्याग्रह एक्सप्रेस की बोगी से अचानक निकलने लगा धुआं, ट्रेन में मची अफरा- तफरी

Train News: बिहार के मोतिहारी में सत्याग्रह एक्सप्रेस की बोगी से धुआं निकलने लगा. इस कारण यहां अफरा- तफरी का माहौल हो गया. इस घटना के बाद पैसेंजरों इधर उधर भागने लगे.

By Sakshi Shiva | December 16, 2023 12:56 PM

Train News: बिहार के मोतिहारी में गुरचुरवा रेलवे गुमटी संख्या 182 के समीप सत्याग्रह एक्सप्रेस से अचानक धुंआ निकलने लगा. इस कारण ट्रेन में अफरा- तफरी का माहौल हो गया. गाड़ी संख्या 15273 की बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा. रक्सौल से दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस में उसे समय अफरा- तफरी का माहौल हो गया था जब इससे धुआं निकलने लगा. जानकारी के मुताबिक गुरचुरवा रेलवे गुमटी संख्या 182 के समीप अचानक चलती ट्रेन सेआं उठने लगा. इसको देख पैसेंजरों के बीच शोर गुल होते हुए अफरा- तफरी का माहौल हो गया.

जांच के बाद ट्रेन को किया गया रवाना

इस दौरान ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया और बोगी संख्या S 4 के ब्रेक शोल में धुंआ को बुझाने का प्रयास किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद उठते हुए धुएं पर काबू पा लिया गया. लेकिन, तब तक यात्री डिब्बे से उतर कर इधर- उधर भागने लगे थे. बताया जाता है कि लगभग 20 मिनट से अधिक ट्रेन खड़ी रही. स्थिति सामान्य होते ही अच्छी तरह जांच कर चालक ने ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. बताया गया है कि इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है. हालांकि, इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Also Read: बिहार: आरा में ट्रक ने बाइक सवार दोस्तों को रौंदा, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को 20 मीटर तक घसीटा, तीनों की मौत
अन्य ट्रेनों के परिचालन पर नहीं पड़ा असर

बताया जाता है कि धुआं के निकलने के बाद तुरंत ही गाड़ी को चालक ने रोक दिया था. पूरी ट्रेन भी कुछ देर में खाली हुई. इसके बाद इसे रवाना किया गया. इस दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. साथ ही अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी कोई असर नहीं पड़ा है. ट्रेन के ब्रेक शोल में से धुआं कई बार निकलता है. ऐसी घटना कई बार सामने आती है. इस दौरान ट्रेन खाली भी हो जाती है. वहीं, यात्रियों के बीच अफरा- तफरी का माहौल हो जाता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ और यात्री इधर – उधर भागने लगे. ट्रेन कुछ समय के लिए स्टेशन पर रूकी भी रही और यात्रियों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई. लेकिन, जांच के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

(मोतिहारी से गणेश वर्मा की रिपोर्ट.)

Also Read: झारखंड में सीएम नीतीश कुमार की 21 जनवरी को होगी जनसभा, जानिए वाराणसी रैली को लेकर अहम जानकारी

Next Article

Exit mobile version