13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पाटलिपुत्र के रास्ते चार वन- वे स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा, इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा

Special Train News: बिहार के पटना में स्थित पाटलिपुत्र के रास्ते से चार वन- वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इससे यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है.

Special Train News: रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की है. बरौनी- हाजीपुर-पाटलिपुत्र- डीडीयू के रास्ते चार वन- वे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार की ओर से यहा जानकारी साझा की गई है. वहीं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डीडीयू- डेहरी ऑन सोन रेलखंड के शिवसागर रोड एवं कुम्हऊ स्टेशनों के मध्य स्थित पुल सं. 591 के पुनर्निर्माण कार्य के मद्देनजर दिनांक 12.12 .2023 को इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में कुछ परिवर्तन किए गए है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने यह फैसला लिया है.

इन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

1. गाड़ी सं. 05679 गुवाहाटी-उधना वन- वे स्पेशल (कटिहार- बरौनी- हाजीपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते) – यह स्पेशल दिनांक 12.12.2023 को गुवाहाटी से 20.30 बजे खुलकर 13.12.23 को कटिहार 07.10 बजे, बरौनी 10.15 बजे, हाजीपुर 12.05 बजे पाटलिपुत्र 13.10 बजे, डीडीयू 17.00 बजे रुकते हुए 14.12.23 को 14.50 बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 01 कोच होंगे .

2. गाड़ी सं. 05877 रंगापाड़ा नॉर्थ-रानी कमलापति वन-वे स्पेशल कटिहार- बरौनी- हाजीपुर-पाटलिपुत्र- डीडीयू के रास्ते चलेगी. यह स्पेशल दिनांक 12.12.2023 को रंगापाड़ा नॉर्थ से 08.00 बजे खुलकर 13.12.23 को कटिहार 00.05 बजे, बरौनी 03.00 बजे, हाजीपुर 04.55 बजे पाटलिपुत्र 05.40 बजे, डीडीयू 09.00 बजे रुकते हुए 14.12.23 को 04.00 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी . इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 04 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे .

3. गाड़ी सं. 05799 न्यू जलपाईगुड़ी- दिल्ली वन- वे स्पेशल कटिहार- बरौनी- पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते चलेगी. यह स्पेशल दिनांक 15.12.2023 को न्यू जलपाईगुड़ी से 13.40 बजे खुलकर कटिहार 17.00 बजे, बरौनी 19.45 बजे, पाटलिपुत्र 22.15 बजे, दिनांक 16.12.2023 को डीडीयू 02.00 बजे रुकते हुए 15.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी . इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे .

4. गाड़ी सं. 05936 डिब्रूगढ़- वडोदरा वन- वे स्पेशल कटिहार-बरौनी- हाजीपुर- डीडीयू के रास्ते चलेगी. यह स्पेशल दिनांक 16.12.2023 को डिब्रूगढ़ से 05.00 बजे खुलकर 17.12.23 को बरौनी 01.10 बजे, हाजीपुर 03.00 बजे, डीडीयू 09.15 बजे रुकते हुए 18.12.23 को 13.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी . इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 15 कोच होंगे .

इन ट्रेनों के फेरों में इजाफा

1. गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे स्पेशल पटना से 11.12.2023 से 31.01.2024 तक प्रतिदिन (कुल 52 फेरे और) परिचालित की जायेगी .

2. गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना स्पेशल थावे से 11.12.2023 से 31.01.2024 तक प्रतिदिन (कुल 52 फेरे और) परिचालित की जायेगी .

Also Read: बिहार: सोनपुर मेले में चंपारण मटन का उठाएं लुत्फ, रेसिपी की भी जानकारी ले रहे सैलानी, जानिए कीमत
महाप्रबंधक ने पुनर्विकास के कार्यों का लिया जायजा

इधर, महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने मुजफ्फरपुर स्टेशन तथा मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतिहारी- वाल्मिीकिनगर रोड रेलखंड पर स्थित स्टेशनों, रेल पुलों, आरओबी आदि का निरीक्षण किया. साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का जायजा लिया गया. महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम मुजफ्फरपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, शौचालय, प्रतीक्षालय आदि का विस्तृत निरीक्षण कर साफ- सफाई, यात्री सुविधाओं का जायजा लिया . इस दौरान उन्होंने क्रू-लॉबी का भी जायजा लिया. फ्रंट लाइन कर्मियों से बातचीत की. इस दौरान रेल संरक्षा के संबंध में पूछताछ की और उपलब्ध सुविधाओं को देखा . तत्पश्चात महाप्रबंधक ने मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतिहारी रेलखंड के मध्य जीवधारा स्टेशन का गहन निरीक्षण कर साफ-सफाई सहित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. इसी क्रम में महाप्रबंधक बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, संरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पैनल रूम सहित यात्री सुविधा एवं सुरक्षा/ संरक्षा से जुड़े संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया. महाप्रबंधक ने यहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा की तथा 3डी मॉडल का अवलोकन किया. महाप्रबंधक ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के सर्कुलटिंग एरिया का भी गहन निरीक्षण किया. इस क्रम में महाप्रबंधक द्वारा सर्कुलटिंग एरिया में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को दर्शाती ‘‘हेरिटेज इंजन‘‘ का अवलोकन किया गया. इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक बेतिया स्टेशन का दौरा कर कैटरिंग सेवा, साफ़- सफाई सहित मौजूद यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और विकास कार्यों का जायजा लिया. बेतिया- नरकटियागंज रेलखंड पर स्थित प्रजापति हॉल्ट के निकट समपार संख्या 2बी/ 3ई पर निर्माणाधीन आर. ओ. बी. की कार्य प्रगति की समीक्षा भी की. उन्होंने अधिकारियों को इस आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. महाप्रबंधक द्वारा सगौली- वाल्मीकिनगर रोड दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नरकटियागंज और बगहा के बीच मसान नदी पर बन रहे रेलपुल संख्या 322 का गहन निरीक्षण किया गया . तत्पश्चात् महाप्रबंधक वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई, यात्री सुविधा/ सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का हाल जाना .

Also Read: Sonpur Mela 2023: रोमांच का मिलेगा मौका, ATV बाइक का आनंद उठा सकेंगे सैलानी, जानिए क्या होती है इसकी खासियत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें