Loading election data...

समस्तीपुर मंडल के सगौली-मझौलिया दोहरीकरण वर्क के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, देखें लिस्ट

मुजफ्फरपुर मोतिहारी रेलखंड पर परिचालन में बदलाव किया गया है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं कुछ के रूट बदले हैं. वहीं, गोरखपुर से खुलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2022 12:03 PM

मुजफ्फरपुर. समस्तीपुर मंडल के सगौली-मझौलिया दोहरीकरण के मद्देनजर मुजफ्फरपुर मोतिहारी रेलखंड पर परिचालन में बदलाव किया गया है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं कुछ के रूट बदले हैं. आनंद विहार से खुलने वाली 12212 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस व 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी गयी. जबकि, एसडीभी कटरा से खुलने वाली 15656 एसभीडी कटरा- कामाख्या एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल चलायी गयी.

कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

पोरबंदर से खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी. वहीं, गोरखपुर से खुलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी. गुरुवार को कटिहार से खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-नरकटिकयागंज-गोरखपुर चलायी जायेगी.

ये ट्रेनें रद्द की गयी

  • – 05209 रक्सौल-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 23 से 27 दिसंबर 2022 तक रद्द

  • – 05210 नरकटियागंज-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24 से 28 दिसंबर 2022 तक रद्द

  • – 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24 से 27 दिसंबर 2022 तक रद्द

  • – 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22 से 27 दिसंबर 2022 तक रद्द

  • – 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22 से 27 दिसंबर 2022 तक रद्द

  • – 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22 से 27 दिसंबर 2022 तक रद्द

  • 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22 से 27 दिसंबर 2022 तक रद्द

Also Read: अभ्यास के अभाव में गणित में पिछड़ रहे बिहार के बच्चे, 2017 की तुलना में 2021 की रिपोर्ट ठीक नहीं
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • – 05257 मुजफ्फरपुर-नरटियागंज पैसेंजर स्पेशल 22 एवं 23 दिसंबर को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी

  • – 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 21 दिसंबर को 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी गयी

  • – 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस बुधवार को 60 मिनट, 15216 नरटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 22 एवं 23 दिसंबर को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.

  • 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस 22 दिसंबर को 120 मिनट व 23 दिसंबर को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी

  • 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस बुधवार को 120 मिनट से परिचालन की गयी.

Next Article

Exit mobile version