Train News: पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्र से चलने वाली 6 ट्रेनों के समय में तकनीकी कारणों से परिवर्तन किया गया है.31 अगस्त से राजेंद्र नगर से जलपाईगुड़ी के लिए चलने वाली राजेंद्र नगर न्यूजलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस 13246 संशोधित समय के अनुसार 11: 28 बजे चलेगी और बागडोगरा स्टेशन पर रुकते हुए आगे जाएगी. यह जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी.
कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि राजेंद्र नगर से चलने वाली राजेंद्र नगर कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस 13248 1 सितंबर से संशोधित समय के अनुसार 11:30 पर चलेगी और बागडोगरा पर रुकते हुए आगे जाएगी.
सहरसा सिआलदह एक्सप्रेस
इसी तरह सहरसा से चलने वाली सहरसा सिआलदह हाटे बाजार एक्सप्रेस संशोधित समय रात के 9:45 बजे चलेगिया एकलाखी स्टेशन पर रुकते हुए आगे जाएगी.
दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस
वहीं दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अगस्त से संशोधित समय के अनुसार 8:25 पर सिकंदरा बाद पहुंचेगी.
जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस
1 सितंबर से जयनगर चलने वाली जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 14673 संशोधित समय के अनुसार शाम 5:50 पर अमृतसर पहुंचेगी.
जयनगर अमृतसर सरयू एक्सप्रेस
जयनगर से चलने वाली जयनगर अमृतसर सरयू एक्सप्रेस14649, 30 दिसंबर से संशोधित समय के अनुसार शाम 8:15 पर शाहगंज स्टेशन पर रुककर,रात 10:00 बजे अयोध्या धाम में रुकते हुए अगले दिन शाम 8:50 तक अमृतसर पहुंचेगी.
6 ट्रेनों के परिचालन की तिथि में किया जायेगा विस्तार
रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार करने के फैसला किया है. 04137 ग्वालियर से बरौनी के लिए ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 04137 अब 1 सितंबर से 29 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को ग्वालियर से चलाई जाएगी. 04138 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस 2 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को बरौनी से चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: त्योहार में दिल्ली से बिहार आना जाना होगा आसान, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
05289 मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल 7 सितबार से 28 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार मुजफ्फरपुर से चलेगी.और 05290 पुणे से मुजफ्फरपुर के लिए 9 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार पुणे से चलेगी.
गाड़ी संख्या 05557 रक्सौल लोकमान्य तिलक तिलक स्पेशल 3 से 24 सितंबर तक प्रतेक मंगलवार रक्सौल से चलाई जाएगी. और 05558 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रक्सौल के लिए 5 सितंबर से 26 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी.
यह भी पढ़ें: त्योहार में दिल्ली से बिहार आना जाना होगा आसान, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें