10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: 20 से 23 अक्तूबर तक दिल्ली- पटना बस सेवा फुल, ट्रेनों में पूरे माह चल रही लंबी वेटिंग

Bihar Train News: 30 अक्तूबर तक लगातार पूरे माह वेटिंग 100 से ऊपर ही दिख रही है. दिल्ली से आनेवाली तेजस राजधानी ही एकमात्र अपवाद है, जिसमें 11 से 15 नवंबर तक 100 के आसपास टिकट उपलब्ध है.

पटना. दीपावली पर दिल्ली से पटना आने वालों की भीड़ की वजह से 20 से 23 अक्तूबर तक दिल्ली पटना बस सेवा फुल हो चुकी है, जबकि दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेनों में शनिवार से ही सामान्य प्रतीक्षा सूची 100 के ऊपर पहुंच चुकी है. 30 अक्तूबर तक लगातार पूरे माह वेटिंग 100 से ऊपर ही दिख रही है. दिल्ली से आनेवाली तेजस राजधानी ही एकमात्र अपवाद है, जिसमें 11 से 15 नवंबर तक 100 के आसपास टिकट उपलब्ध है. मुंबई से पटना आने वाले ट्रेनों की भी स्थिति यही है. लोकमान्य तिलक टर्मिनस पटना एक्सप्रेस और पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस दोनों में शनिवार से लगातार पूरे माह 100 से ऊपर की जनरल वेटिंग है.

सप्ताह में तीन दिन चलेगी आरा से रांची जाने वाली ट्रेन

आरा से रांची जाने वाली ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. 13 अक्तूबर से यह नया टाइम टेबल लागू होगा. रांची से शनिवार, सोमवार और गुरुवार को यह ट्रेन चलेगी, जबकि आरा से रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को रांची के लिए जायेगी. इस संबंध में रेलवे बोर्ड से पत्र जारी हुआ है. गोड्डा से राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए 10 अक्तूबर से नयी ट्रेन चलेगी.

यहां जानें पूजा स्पेशल ट्रेन

पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से अतिरिक्त 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.

  • 03255/03256 पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूजा स्पेशल

  • 04072/04071 दिल्ली-पटना- दिल्ली सुपरफास्ट पूजा स्पेशल

  • 04018/04017 दिल्ली-पटना- दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल

  • 04058/04057 दिल्ली- भागलपुर-दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल

  • 04034/04033 दिल्ली- भागलपुर-दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल

  • 04028/04027 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल

  • 04060/04059 दिल्ली- दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल:

  • 04032/04031 दिल्ली- दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल

  • 04016/04015 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल –

  • 04062/04061 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल –

  • 04064/04063 दिल्ली- भागलपुर-दिल्ली सुपर फास्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें