Bihar Train: मौसम बदलते ही धीमी होने लगी ट्रेनों की चाल, कई घंटे देरी से चल रही बिहार आने वाली गाड़ियां
Bihar Train News: ट्रेन के लेट लतीफ होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं कई यात्रियों को रात स्टेशन पर ही बितानी पड़ रही है. वहीं डाउन की कोटो-पटना, फरक्का, तुफान एक्सप्रेस, गरीब रथ, जनसाधारण एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे से लेकर पांच घंटे की देरी से पटना पहुंची.
बिहार में अभी पूरी तरह से मौसम में बदलाव भी नहीं हुआ है कि ट्रेनों ने अपनी चाल बदलना शुरू कर दिया है. अभी कोहरे ने दस्तक भी नहीं दिया, लेकिन ट्रेनों ने अपनी स्पीड धीमी कर दिया है. सबसे ज्यादा लेट डाउन की ट्रेनें चल रही है. कई ट्रेनें दो से पांच घंटे की देरी से चल रही है. दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे से लेकर पांच घंटे की देरी से चल रही है. वहीं दिल्ली से से आने वाली ज्यादातर ट्रेन लेट चल रही है. सबसे ज्यादा डाउन की ट्रेन लेट चल रही है.
ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
ट्रेन के लेट लतीफ होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं कई यात्रियों को रात स्टेशन पर ही बितानी पड़ रही है. वहीं डाउन की कोटो-पटना, फरक्का, तुफान एक्सप्रेस, गरीब रथ, जनसाधारण एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे से लेकर पांच घंटे की देरी से बक्सर पहुंची. यात्रियों ने बताया कि अभी कोहरा भी नहीं है, लेकिन ट्रेनों का परिचालन लेट लतीफ होना शुरू हो गया है. अभी ट्रेनों का यह हाल है तो आगे क्या होगा. वही रेल सूत्रों की माने तो दिल्ली में हल्के कोहरे होने के चलते ट्रेनें लेट चल रही है. बहुत जल्द सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलने लगेगी.
कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रद्द
कोहरे को लेकर रेलवे ने पहले की कई ट्रेनों को रद्द किया है. जहां रेलवे ने कई ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द किया है. जिसमें विभूति एक्सप्रेस, गरीब रथ, महानंदा एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द किया है. वहीं पटना और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को दिसंबर महीने का पहला और दूसरा सप्ताह परेशानी भरा होगा. सोनपुर मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर एनआई कार्य के कारण इस रूट से गुजरने वाली कई मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित भी किया गया है.