Train News: रेलवे ने छठ बाद लौटने वालों के लिए चलायी दर्जनों स्पेशल ट्रेन, यहां देखें लिस्ट

Train News कोलकाता, सिकंदराबाद, कोयम्बटूर, जोधपुर व लोकमान्य तिलक के लिए भी 23 नवंबर तक कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2023 6:57 AM

छठपूजा के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पटना, गया, बरौनी, दरभंगा, सहरसा से दिल्ली के लिए नियमित ट्नों के रे अतिरिक्त कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही कोलकाता, सिकंदराबाद, कोयम्बटूर, जोधपुर व लोकमान्य तिलक के लिए भी 23 नवंबर तक कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी. इसके अलावा दर्जनों स्पेशल ट्रेनों में बर्थ खाली हैं.


ये स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही

गाड़ी सं 02351 पटना-आनंद विहार पटना से 16:00 बजे खुलेगी.

02245 पटना-नयी दिल्ली पटना से 19:00 बजे प्रस्थान करेगी.

02247 पटना-आनंद विहार पटना से 19:10 बजे प्रस्थान करेगी.

04001 पटना-आनंद विहार पटना से 19:15 बजे प्रस्थान करेगी.

03255 पटना-आनंद विहार पटना से 22:20 बजे प्रस्थान करेगी.

04677 पटना-फिरोजपुर कैंट पटना से 18:45 बजे प्रस्थान करेगी.

02563 बरौनी-नयी दिल्ली बरौनी से 07:40 बजे प्रस्थान करेगी.

02569 दरभंगा-नयी दिल्ली दरभंगा से 06:30 बजे प्रस्थान करेगी.

05527 दरभंगा-दिल्ली दरभंगा से 13:15 बजे प्रस्थान करेगी.

04005 जयनगर-दिल्ली जयनगर से 01:30 बजे प्रस्थान करेगी.

गाड़ी सं 05571 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन जयनगर से 06:00 बजे प्रस्थान करेगी.

गाड़ी सं 04021 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सहरसा से 19:15 बजे प्रस्थान करेगी.

गाड़ी सं 04527 सहरसा-अम्बाला कैंट स्पेशल ट्रेन सहरसा से 19:00 बजे प्रस्थान करेगी.

गाड़ी सं 09626 पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन पटना से 06:45 बजे प्रस्थान करेगी.

गाड़ी सं 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन पटना से 08:45 बजे प्रस्थान करेगी.

02304 पटना-हावड़ा पटना से 14:40 बजे प्रस्थान करेगी.

गाड़ी सं 01706 दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दानापुर से 11:45 बजे प्रस्थान करेगी.

03247 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी.

01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18:15 बजे प्रस्थान करेगी.

04812 दानापुर-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18:45 बजे प्रस्थान करेगी.

03225 दानापुर-सिकंदराबाद दानापुर से 20:50 बजे खुलेगी.

गाड़ी सं 01420 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 22:40 बजे प्रस्थान करेगी

Also Read: बीपीएससी हेडमास्टरों की करेगा सीधी भर्ती , शिक्षा विभाग ने 6060 पदों पर नियुक्ति के लिए भेजी अधियाचना
इन स्पेशल ट्रेनों में बर्थखाल

स्पेशल ट्रेन नंबर 07004, 02831, 04017, 01422, 01420, 05973, 01706, 03236, 01416, 04021, 02353, 02365, 04677, 02247, 04525 में बर्थ खाली हैं.

Next Article

Exit mobile version