Train News: मैट्रिक परीक्षा को लेकर ट्रेनों में बढ़ायी गयी सुरक्षा, इस रुट पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर…
मैट्रिक परीक्षा को लेकर ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि मोकामा-किऊल, जमालपुर-किऊल के अलावा गया रेलखंड पर परिचालित ट्रेनों पर पैनी नजर रखी जायेगी.
मैट्रिक परीक्षा को लेकर ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर आरपीएफ की तैनाती बढ़ायी गयी है. मैट्रिक परीक्षा को लेकर ट्रेनों में अचानक भीड़ बढ़ जाती है, जिससे कि ट्रेनों के वैक्यूम और हुड़दंगई की घटना बढ़ जाती है, इससे बचने के लिए आरपीएफ द्वारा तैयारी की गयी है. ट्रेनों पर किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए आरपीएफ के 10 अतिरिक्त जवानों की मांग दानापुर डिवीजन से की गयी है.
किऊल-मोकामा, किऊल-जमुई, किऊल-जमालपुर एवं किऊल-गया रेलखंड पर चलने वाली ट्रेन पर आरपीएफ की नजर रहेगी. आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर किऊल-गया रेलखंड पर सबसे अधिक वैक्यूम होता है. इसलिए इस रेलखंड पर पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि दानापुर डिवीजन के संबंधित अधिकारियों से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गयी है. उन्होंने परीक्षार्थियों व उनके परिजनों से आग्रह किया कि ट्रेनों को वैक्यूम नहीं करें, इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वैक्यूम करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी.