22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्यौहार में दक्षिण भारत आना जाना होगा आसान, धनबाद से चलेगी स्पेशल ट्रेन, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Train News: पर्व-त्यौहार का दौर शुरू हो रहा है. इसके मद्देनजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इससे यात्रियों को दक्षिण भारत के शहरों से आना-जाना आसान होगा. इसके लिए धनबाद से कोयम्बटूर के लिए ट्रेन नंबर 03325/03326 कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

Train News: पर्व-त्यौहार का दौर शुरू हो रहा है. इसके मद्देनजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इससे यात्रियों को दक्षिण भारत के शहरों से आना-जाना आसान होगा. पर्व-त्यौहार के दौरान घर पहुंचने में परेशानी न हो, इसे देखते हुए यात्रियों की सुविधा को लेकर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इसमें ट्रेन नंबर 03325/03326 धनबाद-कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शामिल है. यह स्पेशल ट्रेन धनबाद से चार सितंबर से एक जनवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार को तथा कोयंबटूर से सात सितंबर से चार जनवरी 2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी.

बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव

इस स्पेशल ट्रेन को डीडीयू मंडल के अंतर्गत गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, दीन दयाल उपाध्याय आदि स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है. इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से इन स्टेशनों के आस-पास के लोगों को सतना, जबलपुर, वारंगल, विजयवाड़ा, चेन्नई, काटपाडी (वेल्लौर) एवं कोयंबटूर सहित मार्ग में अन्य शहरों के लिए एक और सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.

डीडीयू मंडल यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कर रहा निरंतर कार्य

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रहा है. इसी क्रम में स्टेशनों पर यात्रियों के लिए टिकटिंग व्यवस्था को और सुविधाजनक बनाया जा रहा है. इसके लिए मंडल के सभी स्टेशन पर यूटीएस तथा पीआरएस काउंटरों पर क्यूआर कोड डिस्प्ले डिवाइस लगायी गयी है. क्यूआर कोड आधारित पेमेंट की सुविधा एकदम सरल एवं सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें: त्योहार में दिल्ली से बिहार आना जाना होगा आसान, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल में रिजर्वेशन के लिए पर्याप्त हैं सीटें

जानकारी के अनुसार वर्तमान में 03325 धनबाद-कोयंबटूर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं. चार सितंबर को स्लीपर में 390, थर्ड एसी में 27 तथा सेकंड क्लास एसी में 22 सीटें उपलब्ध हैं. 11 सितंबर को स्लीपर में 584, थर्ड एसी में 34 तथा सेकंड क्लास एसी में 24 सीटें उपलब्ध हैं. इसी तरह 18 सितंबर को स्लीपर में 594, थर्ड एसी में 37 तथा सेकंड एसी में 24 सीटें उपलब्ध हैं. आगे की तिथियों के लिए भी सभी क्लास में सीटें उपलब्ध हैं. सीट उपलब्धता की स्थिति निरंतर परिवर्तनीय है. टिकट बुक करने से पहले उपलब्धता सुनिश्चित कर लेना होगा.

यह भी पढ़ें: Train News: दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों के समय में परिवर्तन, 6 की परिचालन तिथि में विस्तार, पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें