19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुश्किलों भरा सफर: पटना और गया जंक्शन पर आम दिनों के मुकाबले दो गुनी बढ़ी भीड़

गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों में प्रवासियों की वापसी का सिलसिला जारी है. स्टेशन से एक लाख 20 हजार से अधिक रेलयात्री प्रतिदिन सफर कर रहे हैं. सामान्य दिनों में 50 हजार रेलयात्री सफर करते थे.

रविवार को पटना से गया और गया से पटना तक का सफर मुश्किलों भरा रहा. इस त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद भी गया जंक्शन पर भीड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही. रविवार को भी स्टेशन के एक नंबर से लेकर सात नंबर प्लेटफॉर्म तक यात्रियों की भीड़ देखने को मिली. गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों में प्रवासियों की वापसी का सिलसिला जारी है. स्टेशन से एक लाख 20 हजार से अधिक रेलयात्री प्रतिदिन सफर कर रहे हैं. सामान्य दिनों में 50 हजार रेलयात्री सफर करते थे. बताया जाता है कि यहां से सबसे ज्यादा दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, कोलकाता जानेवाले यात्रियों की भीड़ है और इन रूटों में चलनेवाली ट्रेनों में काफी भीड़ है.

रविवार को महाबोधि एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा सहित अन्य ट्रेनों में भीड़ उमड़ पड़ी. जनरल बोगियों में तो पैर रखने की जगह तक नहीं थी. दूसरी ओर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गया रेलवे से खुलनेवाली पैसेंजर ट्रेनों में भी काफी भीड़ देखी गयी. महाबोधि सहित अन्य ट्रेनों की सामान्य बोगियों में भी यात्रियों की भीड़ देखी गयी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम तैनात है.

छठ पर्व खत्म होने के बाद रेलयात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ-साथ कार्तिक पूर्णिमा को लेकर भी भीड़ बढ़ गयी है. इस संबंध में रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि रेलयात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की टीम की ओर से 500 और रेल पुलिस की टीम की ओर से 600 से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है. यहीं नहीं, गया जिले की ओर से 65 नवनियुक्त दारोगा की भी तैनाती की गयी है. लगातार भीड़ बढ़ने के बाद नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें