बिहार: यात्रियों को त्योहार से पहले रेलवे का तोहफा, पटना से स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला, देखें शेड्यूल..
Train Running Status: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया है. पटना से राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
Train Running Status: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. पटना से राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे ने त्योहार से पहले बड़ा एलान किया है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए राजगीर और पटना के बीच मंगलवार से एक नई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन पटना और राजगीर के बीच चलेगी. इससे इस रुट में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा होगा. बता दें कि यात्रियों की सुविधा हेतु पहले भी रेलवे ने इस तरह के फैसले लिए है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इस तरह का कदम उठाती है. फिलहाल, राजगीर से पटना के बीद अगले आदेश तक यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन कोच, शयनयान श्रेणी और साधारण श्रेणी के सात-सात कोच होंगे. ट्रेन का ठहराव केवल स्टेशनों पर होगा. मालूम हो कि हाॅल्ट पर यह नहीं रुकेगी.
त्योहार के पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा
स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि पटना-राजगीर स्पेशल ट्रेन न. 03250/03249 तीन अक्टूबर से रोज पटना से 09:20 बजे खुलकर, 09:28 बजे राजेन्द्रनगर, 09:36 बजे गुलजारबाग, 09:43 बजे पटना सिटी, 09:55 बजे फतुहा, 10:05 बजे खुशुरूपुर, 11:14 बजे करौटा, 10:38 बजे बख्तियारपुर, 10:52 बजे हरनौत, 11:13 बजे बिहारशरीफ, 11:27 बजे नालंदा रुकते हुए 12:20 बजे राजगीर पहुंचेगी. इसके बाद यही ट्रेन राजगीर से पटना के लिए 15:10 में खुलेगी. 15:30 बजे नालंदा, 15:45 बजे बिहारशरीफ, 16:05 बजे हरनौत, 16:35 बजे बख्तियारपुर, 16:46 बजे करौटा, 16:55 बजे खुशरूपुर, 17:11 बजे फतुहा, 17:23 बजे पटना सिटी, 17:31 बजे गुलजारबाग, 17:40 बजे राजेन्द्रनगर रुकते हुए 18.20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. राजगीर और नालंदा के लोग लंबे समय से नई ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे. इस फैसले के बाद यात्री काफी खुश है. त्योहार के पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. इस इलाके के यात्रियों को इस फैसले के बाद काफी फायदा होगा.
Also Read: बिहार: ‘स्वच्छ भारत दिवस’ पर सड़कों पर गंदगी का लगा ढेर, जानिए सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का ताजा अपडेट..
धसान को रोकने का प्रयास जारी
इधर, भागलपुर के कहलगांव स्थित एकचारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर पाईलिंग कर धसान को रोकने का काम प्रारंभ है. धसान से प्लेटफार्म को बचाया जा रहा है. रिटर्निंग वाल के समीप रविवार को भी हल्का धंसान हुआ. रेलवे के अधिकारी लगातार कैंप कर दिन रात धसान रोकने का प्रयास कर रहे हैं. तीन मशीनों से पाइलिंग का काम किया जा रहा है. 5-6 स्थानों पर रेल पाईलिंग का काम पूरा कर लिया गया है. रेल पटरी पूरी तरह सुरक्षित है. परिचालन दो नंबर से एहतियात के लिए कॉशन जारी रखा गया है. रेलवे के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि आज फिर से वर्षा प्रारंभ हो गयी है. हमारी पटरी सुरक्षित है, रेल पाइलिंग का काम जारी है, रिटर्निंग वॉल के समीप धसान की संभावना दिखती है, हमलोग लगातार इस पर नजर बनाये हुए हैं.
Also Read: बिहार आ रहे धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम सरकार के सैकड़ों अनुयायी पहुंचे गयाजी, पितरों का कराएंगे पिंडदान
वंदे भारत एक्सप्रेस की सफाई व्यवस्था होगी दुरुस्त
पटना से रांची वंदे भारत ट्रेन नंबर 22349/ 2235 व 22348/ 22347 पटना कोलकाता वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. इस ट्रेन में सफाई व्यवस्था और दुरुस्त की जायेगी. इसके लिए भारतीय रेलवे ने जापान के बुलेट ट्रेन मॉडल से प्रेरित होकर 14 मिनट क्लीन-अप अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में पटना रांची व पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में सफाई अभियान के तौर पर किया जायेगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलवे बोर्ड से रांची और हावड़ा जोन को दो क्लीनअप मशीन दी गयी है. रेलवे अधिकारियों की मानें तो इस मशीन से सफाई की शुरुआत भी रविवार से शुरू कर दी गयी है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों वंदे भारत ट्रेन के प्रत्येक कोच में 14 मिनट के भीतर सफाई के लिए कुल चार कर्मचारी तैनात किये जायेंगे. अभी हर कोच की सफाई में करीब तीन घंटे का समय लगता है. इसका उद्देश्य बहुत कम समय में ट्रेन की सफाई करनी है.
Also Read: बिहार: दरभंगा में तेज रफ्तार वाहन ने सात लोगों को कुचला, दो की मौत, चालक फरार
पटना- बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस का होगा अतिरिक्त ठहराव
यात्रियों की सुविधा व मांग को देखते हुए गाड़ी संख्या 15125/ 26 पटना- बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के अंतर्गत करहिया हाल्ट पर ठहराव किया जायेगा. यह ठहराव 2 अक्तूबर से प्रायौगिक तौर पर 2 मिनट तक रहेगा.15125 बनारस-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 8:32 बजे करहिया हाल्ट पहुंचेगी तथा 8:34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में 15126 पटना- बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस 19 बजे करहिया हाल्ट पहुंचेगी और 19:02 बजे आगे रवाना होगी.